बहराइच: बोले सांसद- बाल नाट्य प्रस्तुति से नन्हों को मिलेगी मंजिल
बहराइच। शहर के महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कॉलेज परिसर में भारतेंदु नाट्य अकादमी संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार और जन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में बाल नाट्य प्रस्तुति का आयोजन हुआ।आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अकीर्तित नायकों पर आधारित शौर्य गाथा बाल रंग महोत्सव के अन्तर्गत 25 दिवसीय प्रस्तुतिपरक …
बहराइच। शहर के महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कॉलेज परिसर में भारतेंदु नाट्य अकादमी संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार और जन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में बाल नाट्य प्रस्तुति का आयोजन हुआ।आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अकीर्तित नायकों पर आधारित शौर्य गाथा बाल रंग महोत्सव के अन्तर्गत 25 दिवसीय प्रस्तुतिपरक बाल रंगमंच प्रशिक्षण शिक्षा एवं संस्कार कार्यशाला सेंटर की बाल नाट्य प्रस्तुति – मिला तेज से तेज (सुभद्रा कुमारी चौहान जी के जीवन पर आधारित) में नन्हें बच्चों ने जमकर वाहवाही लूटी।

महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कॉलेज सभागार में सैनिक किड्स पब्लिक स्कूल के बच्चों के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। नाटक का लेखन व निर्देशन जगदीश केशरी ने किया। मुख्य अतिथि बहराइच सांसद अक्षयवर गौंड तथा विशिष्ट अतिथि में डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी विधान परिषद् सदस्य बहराइच/श्रावस्ती, अनुपमा जायसवाल सदर विधायिका, सुभाष त्रिपाठी विधायक पयागपुर, पूर्व कैबिनेट मंत्री व पूर्व विधायक मुकुट बिहारी वर्मा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के समरसता प्रमुख अवध प्रांत राज किशोर, जिला प्रचारक क्षेत्रीय प्रचारक, ज़िला कार्यवाह और मुंबई से बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के निजी सहायक अशोक सिंह संयुक्त रूप से रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ दिनेश चंद्र जिलाधिकारी ने की। साथ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके उपरांत संस्थान के पदाधिकारियों और सदस्यों की ओर से आमंत्रित अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट करके किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रथम प्रस्तुति के रूप में जसवीर सिंह और वर्तिका सिंह के द्वारा प्रशिक्षित बच्चों ने समूह गान, हम करें राष्ट्र आराधन प्रस्तुत किया। बच्चों ने कई रंगमंच प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी।

सभी ने बच्चों के प्रस्तुति को सराहा। कार्यक्रम में सीएमओ डॉक्टर सतीश सिंह, सीएमएस डॉक्टर एमएम त्रिपाठी, एसडीएम सदर, संस्थान की ओर से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष जसवीर सिंह, उपाध्यक्ष ऋचा श्रीवास्तव श्रद्धा पांडेय, कोषाध्यक्ष बृजेन्द्र पांडेय, प्रबंधक जगदीश केशरी, संरक्षक डॉ गर्वित मल्होत्रा, सचिव हिमांशु गुप्ता, उप सचिव गौरव शर्मा, और सदस्यों में शिवांगी गुप्ता, स्पर्श शुक्ला, पंकज कुमार, शिवम् सिंह, शिवम् कुमार , सत्यम सिंह, अंशू मल्होत्रा, शुभांजली अग्रवाल, वर्तिका सिंह,हर्षित राव, विनय सिंह, योगेन्द्र योगी, लोकेश त्रिपाठी, अर्चना जैन , अंकित वाल्मीकि, मुनिराज प्रजापति, सृष्टि श्रीवास्तव, नंदिनी पांडेय, आदित्य त्रिपाठी मनीष वाल्मीकि, आदि सदस्यों ने अपना सर्वोत्तम योगदान प्रदान किया।
जनपद बहराइच में पिछले 75 वर्षो में पहली बार ऐसा आयोजन जन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान बहराइच यूपी की ओर से किया गया और इसमें सैनिक किड्स पब्लिक स्कूल के निदेशक विजय गौड़ प्रिंसिपल अश्मी ने किया। संस्थान के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों और भारतेन्दु नाट्य अकादमी से आए लोगों के प्रति आभार जताया।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली : भाजपा सांसद ने हर बूथ पर दी दस्तक, कार्यकर्ताओं में भरा जोश
