लखनऊ : स्थानांतरण में हुई गड़बड़ी का कच्चा-चिट्ठा आएगा सामने, डिप्टी सीएम को मिले सबूत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से आज प्रोविंशियल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी डॉ अमित सिंह ने मुलाकात की। इस दौरान डॉक्टरों के स्थानांतरण में हुई गड़बड़ी की पूरी जानकारी, कागजात समेत सौपा है। इनमें वह जानकारियां भी शामिल बताई जा रही है, जिसको डिप्टी सीएम ने चिकित्सा एवं …

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से आज प्रोविंशियल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी डॉ अमित सिंह ने मुलाकात की। इस दौरान डॉक्टरों के स्थानांतरण में हुई गड़बड़ी की पूरी जानकारी, कागजात समेत सौपा है। इनमें वह जानकारियां भी शामिल बताई जा रही है, जिसको डिप्टी सीएम ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव से मांगा था। लेकिन अपर मुख्य सचिव ने अभी तक वह जानकारी डिप्टी सीएम को भेजी या नहीं इसका पता नहीं चल सका है।

अब प्रोविंशियल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन द्वारा जानकारियां उपलब्ध कराने के बाद डिप्टी सीएम ने जल्द ही इस पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

प्रोविंशियल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी डॉ अमित सिंह ने बताया कि आज उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात हुई। इस दौरान डॉ अमित ने स्थानांतरण नीति के विपरीत हुए स्थानांतरण का कच्चा चिट्ठा मय सबूत सौंप दिया है। प्रत्यावेदनों का इतना मोटा बंडल देखकर उप मुख्यमंत्री ने जल्द ही इस पर कार्रवाई करने की बात कही है। डॉ अमित ने बताया है कि जल्द ही चिकित्सकों को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।

यह भी पढ़ें –चंडीगढ़ हमारा था, हमारा है और हमारा रहेगा- मलविंदर कंग

संबंधित समाचार