बहराइच: पारले चीनी मिल में जिला कृषि अधिकारी ने टीम के साथ मारा छापा, जैविक खाद के पांच नमूना जांच के लिये भेजा
बहराइच। पारले चीनी मिल परसेंडी में मंगलवार को जिला कृषि अधिकारी की अगुवाई में टीम ने छापेमारी की। चिनीमिल में निर्माण हो रहे जैविक खाद के पांच नमूना को जांच के लिए भेजा। साथ ही गुणवत्ता बेहतर न होने पर मिल प्रशासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जिले के कैसरगंज तहसील क्षेत्र के …
बहराइच। पारले चीनी मिल परसेंडी में मंगलवार को जिला कृषि अधिकारी की अगुवाई में टीम ने छापेमारी की। चिनीमिल में निर्माण हो रहे जैविक खाद के पांच नमूना को जांच के लिए भेजा। साथ ही गुणवत्ता बेहतर न होने पर मिल प्रशासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जिले के कैसरगंज तहसील क्षेत्र के परसेंडी में पारले चीनी मिल संचालित है।
चीनी मिल में किसानों के लिए जैविक खाद का निर्माण किया जा रहा है। मंगलवार को जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, एसडीओ उदय शंकर सिंह, प्रभारी डॉक्टर सतेंद्र सिंह ने छापेमारी की। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि मिल से पांच नमूना जांच के लिए भेजा गया है। इनमे एनपीपी लिक्विड, बायो पोटाश, प्रोम समेत अन्य नमूना शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए मिल में जैविक खाद का निर्माण हो रहा है। लेकिन कुछ दिनों से गुणवत्ता की शिकायत मिल रही थी। जिस पर छापेमारी की गई है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि गुणवत्ता में कमी मिलने पर नोटिस जारी किया गया है। साथ ही सुधार लाने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान मिल के कर्मचारी और अधिकारी शामिल रहे।
50 प्रतिशत अनुदान पर खरीदें बीज
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉक में संचालित राजकीय बीज भंडार में उर्द के बीज आ गए हैं। ऐसे में 50 प्रतिशत के अनुदान पर किसान राजकीय बीज भंडार से ही खाद खरीदें। जिससे उन्हें बेहतर प्रजाति के बीज मिल सकें।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: जिला कृषि अधिकारी का खाद और बीज की दुकानों पर छापा, चार का लाइसेंस निलंबित
