सीतापुर: कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला युवक का शव
सीतापुर/संदना। मजदूरी करने गए युवक का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला। परिजनों ने हत्याकर शव को लटकाए जाने की आशंका जताई है। संदना थानाक्षेत्र के देवरीखुर्द गाँव निवासी विजय का शव जब उसके गांव पहुँचा तो गाँव में हड़कंप मच गया। ब ताते चलें कि देवरीखुर्द निवासी विजय 28 वर्ष पुत्र …
सीतापुर/संदना। मजदूरी करने गए युवक का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला। परिजनों ने हत्याकर शव को लटकाए जाने की आशंका जताई है। संदना थानाक्षेत्र के देवरीखुर्द गाँव निवासी विजय का शव जब उसके गांव पहुँचा तो गाँव में हड़कंप मच गया। ब
ताते चलें कि देवरीखुर्द निवासी विजय 28 वर्ष पुत्र सालिकराम तीन साल पहले अपने घर से गुड़गांव मजदूरी करने गया था। उसके साथ अपनी पत्नी रिंकी 25 वर्ष व उसकी बच्ची अनन्या सात वर्ष भी रहते थे। विजय का शव आठ जुलाई को उसके कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला। परिजनों का आरोप है कि विजय की हत्या कराई गई है।
यह भी पढ़ें:-शाहजहांपुर: फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम
