बहराइच : मुकदमे में सुलह के लिए शिक्षिका को दे रहे धमकी, स्कूल में भी कहे अपशब्द

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नानपारा/ बहराइच, अमृत विचार । मटेरा थाना के शिवपुरा विद्यालय में तैनात शिक्षिका ने चार दिन पूर्व पूर्व संकुल शिक्षक समेत दो पर छेड़छाड़ समेत अन्य मुकदमा दर्ज करवाया है। अब मुकदमे में सुलह के लिए सहायक अध्यापक धमकी दे रहे हैं। मंगलवार को सभी उसके कमरे पर पहुंच धमकी देने लगे। शिक्षिका ने सुरक्षा …

नानपारा/ बहराइच, अमृत विचार । मटेरा थाना के शिवपुरा विद्यालय में तैनात शिक्षिका ने चार दिन पूर्व पूर्व संकुल शिक्षक समेत दो पर छेड़छाड़ समेत अन्य मुकदमा दर्ज करवाया है। अब मुकदमे में सुलह के लिए सहायक अध्यापक धमकी दे रहे हैं। मंगलवार को सभी उसके कमरे पर पहुंच धमकी देने लगे। शिक्षिका ने सुरक्षा की गुहार लगाई है।

मटेरा थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शिवपुरा में तैनात शिक्षिका आगरा की निवासी है। शिक्षिका ने चार दिन पूर्व लालपुर स्कूल के शिक्षक और पूर्व संकुल शिक्षक पर छेड़छाड़, मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद उसके ऊपर सुलह का दवाब बनाया जा रहा है।

शिक्षिका ने बताया कि वह किराये पर कमरा लेकर रहती है। मंगलवार को सहायक अध्यापक दीपक गुप्ता और शिक्षिका साफिया जीनत पहुंची। दोनों को कमरे पर नहीं मिली तो सभी स्कूल पहुंच गए। मुकदमा में सुलह के लिए धमकी दे रहे हैं। ऐसे में पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। शिक्षिका ने इसकी सूचना एसपी को दी है। थानाध्यक्ष मटेरा का कहना है कि अभी उन्हें पत्र नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें –लखनऊ : नारायण के लिए भगवान बनकर आये राजेन्द्र, पतंग का तार बना मुसीबत, जानें पूरी कहानी

संबंधित समाचार