शादी के बाद शगुन किट अपनाएं, परिवार को खुशहाल बनाएं
बरेली, अमृत विचार। जनसंख्या वृद्धि देश की ज्वलंत समस्याओं में से एक है। शासन की ओर से इसकी रोकथाम के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। परिवार नियोजन के उपायों पर जोर दिया रहा है। इसी क्रम में अब आशा कार्यकर्ता के माध्यम से शादी के तुरंत बाद शगुन के रूप में नई पहल …
बरेली, अमृत विचार। जनसंख्या वृद्धि देश की ज्वलंत समस्याओं में से एक है। शासन की ओर से इसकी रोकथाम के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। परिवार नियोजन के उपायों पर जोर दिया रहा है। इसी क्रम में अब आशा कार्यकर्ता के माध्यम से शादी के तुरंत बाद शगुन के रूप में नई पहल किट दंपति को भेंट की जा रही हैं।
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. आरएन गिरि का कहना है कि विवाह के बाद बहू के ससुराल में कदम रखते ही आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुभ शगुन के रूप में नई पहल किट का तोहफा देती है। इसका उद्देश्य नव विवाहितों को पारिवारिक और वैवाहिक जीवन के दायित्वों के लिए तैयार करना है, ताकि वे अपना आगे का जीवन बिना संकोच और झिझक के खुशहाल, सुरक्षित और सुंदर बना सकें। सेहत के साथ ही आर्थिक बेहतरी के लिए जरूरी है कि बच्चे की योजना शादी के दो साल बाद ही बनाएं और दो बच्चों के जन्म में कम से कम तीन साल का अंतर जरूर रखें।
डीसीपीएम जितेंद्र कुमार का कहना है कि जनपद में पिछले वित्तीय वर्ष में 12624 शगुन किट ( नई पहल ) का वितरण किया जा चुका है। इसके साथ ही इस वित्तीय वर्ष में चल रहे सास-बहू-बेटा सम्मेलन के दौरान नई पहल किट का वितरण किए जाने की योजना है ।
शगुन किट में क्या है?
यूपी टीएसयू के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ अरुण पांडेय ने बताया शगुन की इस किट में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक पत्र भी होता है, जिसमें परिवार नियोजन के फायदों के बारे में लिखा होता है। किट में पति और पत्नी के लिए आपातकाल में प्रयोग की जाने वाली गर्भनिरोधक गोलियां, सामान्य गर्भनिरोधक गोलियां और कंडोम होते हैं । किट में स्वास्थ्य और सफाई के लिए जरूरी कुछ सामान भी होता है।
यह भी पढ़ें- बरेली: 198 रिक्रूट्स की ट्रेनिंग पूरी, अब PAC के बेड़े में शामिल, SSP ने दिलाई शपथ
