लखनऊ : प्रदेश के दो दर्जन पीसीएस अफसर बनेंगे आईएएस, आयोग को भेजा प्रस्ताव
लखनऊ, अमृत विचार। प्रदेश के करीब दो दर्जन पीसीएस अफसर जल्द ही आईएएस संवर्ग में प्रोन्नत होंगे। इस सिलसिले में राज्य सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजा है। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की ओर से भेजे गये प्रस्ताव में वर्ष 2000, 2002 व 2004 बैच के अधिकारियों को शामिल किया गया है। …
लखनऊ, अमृत विचार। प्रदेश के करीब दो दर्जन पीसीएस अफसर जल्द ही आईएएस संवर्ग में प्रोन्नत होंगे। इस सिलसिले में राज्य सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजा है। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की ओर से भेजे गये प्रस्ताव में वर्ष 2000, 2002 व 2004 बैच के अधिकारियों को शामिल किया गया है। प्रस्ताव के परीक्षण किया जाएगा, इसके बाद पदोन्नति की कार्रवाई होगी।
सूत्रों के अनुसार वर्ष 2000 बैच पीसीएस अधिकारियों में आशुतोष मोहन अग्निहोत्री का नाम सबसे ऊपर है। इसी बैच के अन्य अधिकारियों में राजेश कुमार प्रजापति, कामता प्रसाद सिंह, रमेश चंद्र, राम सहाय यादव, अतुल सिंह, राम सिंह वर्मा व मंजूलता, 2002 बैच की अंजू कटियार, अलका वर्मा, संतोष कुमार, सुनील कुमार सिंह, चित्रलेखा सिंह, सतीश पाल व मदन सिंह, गर्ब्याल और 2004 बैच के विपिन कुमार मिश्रा, रेखा एस चौहान, अनिल कुमार सिंह-प्रथम, रीना सिंह शामिल हैं।
यह भी पढ़ें –लखनऊ : विशेषज्ञ डॉक्टरों में बढ़ रहा आक्रोश, मानदेय बढ़ाने की मांग नहीं हुई पूरी, दी है यह बड़ी चेतावनी
