लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय में 30 जुलाई तक बढ़ी आवेदन की तिथि
लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय में 30 जुलाई तक बढ़ी आवेदन की तिथि लखनऊ, अमृत विचार । लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन की फिर तिथि बढ़ा दी है। अब 30 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। इस संबंध में नई अधिसूचना जारी कर दी गई है। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि …
लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय में 30 जुलाई तक बढ़ी आवेदन की तिथि
लखनऊ, अमृत विचार । लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन की फिर तिथि बढ़ा दी है। अब 30 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। इस संबंध में नई अधिसूचना जारी कर दी गई है। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई थी।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा (10 2) के परिणाम घोषित नहीं हुए हैं। ऐसे में कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के द्वारा जारी 12 जुलाई के पत्र का त्वरित संज्ञान लेकर छात्रहित में निर्णय लेते हुए स्नातक पाठ्यक्रमों के आनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2022 तक बढ़ा दी है , जिससे कि कोई भी छात्र रिजल्ट न आने के कारण आवेदन करने से वंचित न रह जाए।
यह भी पढ़ें –लखनऊ : मिड्डे मील में 33.51 व विकास कार्यों में 84 लाख का घोटाला…पढ़ें पूरी खबर
