बरेली: कांवड़ियों के लिए सड़क पर रेड कार्पेट बिछाएगा नगर निगम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। कांवड़ियों को वनखंडीनाथ मंदिर पहुंचने के लिए नगर निगम रेड कार्पेट बिछाएगा, ताकि मार्ग से मंदिर पहुंचने में उन्हें दिक्कत न हो। मंदिर तक पहुंचने में यह मार्ग जितना जर्जर था, अब उसी मार्ग को नगर निगम ने इतना सुविधाजनक बना दिया है कि कांवड़ियों के पैर में कंकड़ नहीं चुभ पाएगा। …

बरेली, अमृत विचार। कांवड़ियों को वनखंडीनाथ मंदिर पहुंचने के लिए नगर निगम रेड कार्पेट बिछाएगा, ताकि मार्ग से मंदिर पहुंचने में उन्हें दिक्कत न हो। मंदिर तक पहुंचने में यह मार्ग जितना जर्जर था, अब उसी मार्ग को नगर निगम ने इतना सुविधाजनक बना दिया है कि कांवड़ियों के पैर में कंकड़ नहीं चुभ पाएगा। दिन रात काम चल रहा है। नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने बताया है कि इस मार्ग पर कांवड़ियों की सुविधा के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। प्रदेश में बरेली पहला जिला होगा, जहां कांवड़ियों और शिवभक्त मंदिर तक पहुंचने के लिए रेड कार्पेट पर चलकर जाएंगे। मंदिर मार्ग पूर्णतया दुरुस्त नहीं हो पाने के कारण नगर आयुक्त ने शिवभक्तों के लिए यह व्यवस्था की है।

वनखंडी नाथ मंदिर मार्ग की दशा ठीक नहीं थी। शिवभक्तों को मंदिर तक पहुंचने में दिक्कत नहीं होने पाए इसके लिए मार्ग को गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए गए थे। नगर निगम ऐसी व्यवस्था करने जा रहा है, जो अभी तक कांवड़ियों के लिए कभी हुई ही नहीं। दरअसल, मंदिर तक पहुंचने के लिए मार्ग पूरी तरह दुरुस्त नहीं हो पाया है। यहां पत्थर पड़ गए हैं। उन पर रोलर चलाया जा चुका है।

काम चल ही रहा था कि नगर निगम के काम में मीनमेख निकालते हुए कहा जाने लगा कि कांवड़ियों की राह में नगर निगम पत्थर बिछा रहा है। लेकिन ऐसा नहीं था। बरसात की वजह से सड़क पर कार्य होने से मार्ग से कांवड़ियों को गुजरने में दिक्कत हो जाती। पूर्णतया सड़क नहीं बनने पर कांवड़ियों के लिए ऐसी व्यवस्था की गई है कि उनके पैर के नीचे छोटा कंकड़ भी नहीं आ पाए।

सुरेश शर्मा नगर चौराहे से वनखंडी नाथ मंदिर जाने वाले मार्ग का कुछ हिस्सा गड्ढायुक्त था। इस पर पत्थर डालकर रोलर चला दिया गया। इसके ऊपर पानी डालकर महीन कंक्रीट भी डाल दी गई है। पार्षद पति उस्मान अल्वी ने बताया कि काम चल रहा है। दो चार जगह मार्ग टूटा था, उसमें पैचिंग हो गई है। गांधी मूर्ति से मंदिर मार्ग तक काम चल रहा है। उसमें बजरफुट डाला जाएगा।

कांवड़ियों को मंदिर मार्ग तक पहुंचने के लिए दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। वनखंडीनाथ मंदिर मार्ग में कांवड़ियों की राह में कंकड़ भी नहीं आने दिए जाएंगे। सड़क पर रेड कार्पेट बिछाई जाएगी। इसकी तैयारी की गई है। बरसात में सड़क डाल दी जाती तो समस्या होती। बारिश नहीं हुई तो मंगलवार को ही सड़क पड़ जाएगी—अभिषेक आनंद, नगर आयुक्त।

यह भी पढ़ें-  बरेली: शहर में बिना टैक्स जमा किए चल रहे ई-रिक्शे हुए सीज

संबंधित समाचार