बिजनौर: सड़क किनारे घास काट रहे युवक की कार की टक्कर से मौत
बिजनौर/हल्दौर, अमृत विचार। झालू में रविवार को सड़क किनारे घास काट रहे युवक को कार ने टक्कर मार दी। टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व परिजन उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने आरोपी …
बिजनौर/हल्दौर, अमृत विचार। झालू में रविवार को सड़क किनारे घास काट रहे युवक को कार ने टक्कर मार दी। टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व परिजन उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने आरोपी कार चालक की गिरफतारी की मांग को लेकर जाम लगा दिया। पुलिस के आश्वासन के बाद जाम खोल दिया गया।
झालू के मौहल्ला अमरूवाला के निवासी चरण सिंह का पुत्र जितेन्द्र रविवार की सुबह बिजनौर नहटौर मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे घास काट रहा था। इसी दौरान नहटौर की ओर से आयी कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ ही देर मे मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल भिजवाया।
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत पर आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर दी। इस दौरान पुलिस व मृतकों के परिजनों के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई। पुलिस के समझाने बुझाने पर बामुश्किल परिजनों ने जाम खोला। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के उपरान्त पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
ये भी पढ़ें:- लखनऊ : शामली के अधेड़ की जहर खाने से मौत, हत्या की आशंका…जानें पूरा मामला
