लखनऊ: LuLu Mall की पार्किंग में तोड़ी गई सपा MLA की कार, पुलिस में की गई शिकायत
लखनऊ। यूपी की राजधानी में बने लुलु मॉल को लेकर विवाद खत्म ही नहीं हो रहे है। कभी नमाज का वीडियो तो कभी हनुमान चालीसा वीडियो वायरल हो रहा है। अब खबर आ रही है कि पार्किंग में सपा MLA इरफान सोलंकी की गाड़ी तोड़ी गई है। कानपुर से सपा विधायक की कार को कांच …
लखनऊ। यूपी की राजधानी में बने लुलु मॉल को लेकर विवाद खत्म ही नहीं हो रहे है। कभी नमाज का वीडियो तो कभी हनुमान चालीसा वीडियो वायरल हो रहा है। अब खबर आ रही है कि पार्किंग में सपा MLA इरफान सोलंकी की गाड़ी तोड़ी गई है।
कानपुर से सपा विधायक की कार को कांच की बोतल मारकर तोड़ा गया। इस घटना पर MLA ने कहा कि गाड़ी से लूट करने की कोशिश की गई है। उन्होंने पुलिस में शिकायत की है।
बता दें कि 10 जुलाई को लखनऊ में खुला लुलु मॉल शुरू से ही विवादों में है। यहां पर नमाज पढ़ने का दो वीडियो सामने आया था। जिसके बाद अखिल भारत हिन्दू महासभा ने मॉल में सुंदर कांड का पाठ करने का ऐलान किया था।
वहीं लुलु मॉल प्रबंधन की तरफ से कहा गया, ‘हम लखनऊ की जनता के आभारी हैं, जिन्होंने हमारे मॉल को इतना समर्थन दिया है। लुलु मॉल एक पूर्णतया व्यावसायिक प्रतिष्ठान है, जो बिना किसी जाति, मत या वर्ग का भेद किए हुए व्यवसाय करता है। उपभोक्ता ही हमारे लिए सर्वोपरि हैं।’
पढ़ें-राष्ट्रपति चुनाव का मतदान होगा आज, यूपी में विधायकों को दी गई मॉक पोलिंग ट्रेनिंग
