LULU Mall विवाद: सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, कहा- मॉल को राजनीति का बना दिया अड्डा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश देते हुए अधिकारियों को कहा कि वह छोटी से छोटी घटनाओं को लेकर भी अलर्ट रहें और लापरवाही ना बरतें। सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिेए एक बैठक में राजधानी लखनऊ के लुलु मॉल का जिक्र करते हुए उन्होंने अधिकारियों को इस अलर्ट रहने …

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश देते हुए अधिकारियों को कहा कि वह छोटी से छोटी घटनाओं को लेकर भी अलर्ट रहें और लापरवाही ना बरतें। सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिेए एक बैठक में राजधानी लखनऊ के लुलु मॉल का जिक्र करते हुए उन्होंने अधिकारियों को इस अलर्ट रहने के सख्त निर्देश भी दिए हैं।

बता दें कि सोमवार को सीएम योगी ने मंडल, रेंज, जोन और जनपद में तैनात वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की थी। जिसमें उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था के साथ ही कांवड़ यात्रा के सुगम व शांतिपूर्ण आयोजन, स्वतंत्रता सप्ताह के सफल आयोजन के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।

सीएम कहा- एक नए मॉल को राजनीति का अड्डा बना दिया है। उसके नाम पर प्रदर्शन हो रहे हैं और बेमतलब की बयानबाजी हो रही है। इस मामले को लखनऊ प्रशासन गंभीरता से ले। बात को आगे करते हुए सीएम ने बैठक में कन्नौज में हुई हिंसक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि इस मामले में अधिकारियों ने लापरवाही की जिसे स्वीकारा नहीं जाएगा।

बता दें प्रशासन सख्ती दिखाते हुए लुलु मॉल में नारे लगाने के आरोप में 20 लोगों को गिरफ्तार किया है और मॉल और उसके आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। एक हिंदू नेता शिशिर चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि लुलु मॉल मुस्लिम युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार देकर और केवल हिंदू लड़कियों को रोजगार देकर लव जिहाद को बढ़ावा दे रहा है।

पढ़ें- लखनऊ : लुलु मॉल के खिलाफ विवाद ने पकड़ी रफ्तार,अब तक 29 गिरफ्तार…पढ़ें पूरा मामला

संबंधित समाचार