UP: कैमरे में कैद हुआ घूसखोर दारोगा, सुलह कराने के नाम पर वसूले 10 हजार रुपए, हुआ लाइन हाजिर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी जनपद में एक बार फिर खाकी को शर्मसार करने की घटना कैमरे कैद हो गई है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। यहां त्रिलोकपुर चौकी इंचार्ज कन्हैया पांडेय का कारनामा कैमरे में कैद हुआ है। जो थाने में सुलह कराने के नाम पर 10 हजार रुपए वसूलते …

बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी जनपद में एक बार फिर खाकी को शर्मसार करने की घटना कैमरे कैद हो गई है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। यहां त्रिलोकपुर चौकी इंचार्ज कन्हैया पांडेय का कारनामा कैमरे में कैद हुआ है। जो थाने में सुलह कराने के नाम पर 10 हजार रुपए वसूलते दिख रहे।

बताया जा रहा है कि मारपीट की घटना में सुलह के नाम पर ये वसूली की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक़, पुलिस की नौकरी में दारोगा कन्हैया पांडेय ने अकूत सम्पत्ति बनाई है। कन्हैया पांडेय मसौली थाने की त्रिलोकपुर चौकी के इंचार्ज हैं।

फिलहाल इस प्रकरण में बाराबंकी पुलिस का कहना है कि प्रकरण में चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी से इस प्रकरण की 24 घंटे में विभागीय जांच कर रिपोर्ट तलब की गई है।

ये भी पढ़ें : क्या Lulu Mall में नमाज पढ़ने वाले लोग हिंदू थे … UP पुलिस ने दिया जवाब

 

संबंधित समाचार