शनाया कपूर की पहली फिल्म ‘बेधड़क’ अगले साल सिनेमाघरों में होगी रिलीज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। जानेमाने अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म बेधड़क अगले वर्ष शुरू होगी। शनाया कपूर की पहली फिल्म बेधड़क के डिब्बाबंद होने की खबरें थी। इन अफवाहों के बीच फिल्म निर्माता करण जौहर ने कहा है कि फिल्म को स्थगित नहीं किया गया है। शशांक खेतान के निर्देशन में बनने वाली …

मुंबई। जानेमाने अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म बेधड़क अगले वर्ष शुरू होगी। शनाया कपूर की पहली फिल्म बेधड़क के डिब्बाबंद होने की खबरें थी। इन अफवाहों के बीच फिल्म निर्माता करण जौहर ने कहा है कि फिल्म को स्थगित नहीं किया गया है।

शशांक खेतान के निर्देशन में बनने वाली बेधड़क प्रेम-त्रिकोण पर आधारित फिल्म होगी। इसमें लक्ष्य ललवानी और गुरफेतह पीरजादा भी शनाया के साथ नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि शनाया कपूर, लक्ष्य ललवानी और गुरफेतह पीरजादा पिछले छह महीने से एक्टिंग की वर्कशॉप अटेंड कर रहे हैं।

करण जौहर ने कहा कि फिल्म बेधड़क अगले साल में फ्लोर पर जाने के लिए पूरी तरह तैयार है।करण जौहर ने बताया कि फिल्म बेधड़क अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

पढ़ें-Viral Video: मेट्रो के अंदर अनोखे अंदाज में जमकर ठुमकीं महिलाएं, यात्रियों ने बजाई तालियां, देखें वीडियो

संबंधित समाचार