प्रयागराज : जावेद की पत्नी की याचिका पर सुनवाई टली, जानिए अब क्या मिली अगली तारीख
प्रयागराज, अमृत विचार। 10 जून को नमाज के बाद हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद पंप का घर गिराने के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई टल गयी है। इस याचिका पर अगली सुनवाई इलाहबाद हाईकोर्ट में अब 28 जुलाई को होगी। बताते चलें कि हिंसा मामले में जेल में बंद जावेद की पत्नी परवीन फातिमा और …
प्रयागराज, अमृत विचार। 10 जून को नमाज के बाद हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद पंप का घर गिराने के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई टल गयी है। इस याचिका पर अगली सुनवाई इलाहबाद हाईकोर्ट में अब 28 जुलाई को होगी।
बताते चलें कि हिंसा मामले में जेल में बंद जावेद की पत्नी परवीन फातिमा और बेटी सुमैया फातिमा ने मकान गिराए जाने के खिलाफ याचिका दाखिल की है।
परवीन का दावा है कि वह मकान उनके नाम था जबकि नोटिस जावेद के नाम पर जारी किया गया था। उसने दोबारा मकान बनाकर दिए जाने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। परवीन की मांग है कि जब तक नया आवास नहीं बन जाता उसे सरकारी आवास मुहैया कराई जाए।
यह भी पढ़ें –मुरादाबाद: जेठ ने की छेड़छाड़ तो विरोध पर पति ने दिया तीन तलाक
