लखनऊ : सीएम योगी से मिले दिनेश खटीक, बोले- सरकार से नहीं, अफसरों से है नाराजगी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी के मंत्री दिनेश खटीक ने आज सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। सीएम योगी से मिलने के बाद खटीक ने कहा कि उनकी सभी मुद्दों पर सीएम से खुलकर बात हुई है। उन्होंने कहा की सीएम ने मुझे मुद्दों को समाप्त करने का आश्वासन दिया है। इससे पहले दिनेश खटीक ने …

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी के मंत्री दिनेश खटीक ने आज सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। सीएम योगी से मिलने के बाद खटीक ने कहा कि उनकी सभी मुद्दों पर सीएम से खुलकर बात हुई है। उन्होंने कहा की सीएम ने मुझे मुद्दों को समाप्त करने का आश्वासन दिया है।

इससे पहले दिनेश खटीक ने कहा था कि उनकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ या सरकार के किसी भी मंत्री से नहीं, बल्कि मनमानी कर सरकार को बदनाम कर रहे कुछ अफसरों से नाराजगी है। खटीक ने दलित होने की वजह से उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाकर इस्तीफे की पेशकश और इस सिलसिले में सार्वजिक हुए एक पत्र के मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा, ”मेरी मुख्यमंत्री या सरकार के अन्य किसी भी मंत्री से कोई नाराजगी नहीं है. वह सिर्फ कुछ अफसरों से नाराज हैं, जो मनमानी करके सरकार को बदनाम कर रहे हैं। ”

दिनेश खटीक ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री तो भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘कतई बर्दाश्त नहीं करने ‘ की नीति अपनाए हुए हैं, लेकिन अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।

यह भी पढ़ें –उन्नाव: डीएम-एसपी ने जिला जेल का किया औचक निरीक्षण, सबकुछ मिला OK

संबंधित समाचार