लखनऊ : नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्यों ने ली शपथ, डिप्टी सीएम रहे मौजूद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी के नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्यों का शपथग्रहण समारोह गुरूवार को हुआ। तिलक हॉल में विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने सदस्यों को शपथ दिलाई। समारोह में उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और नेता सदन स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे। समाजवादी पार्टी के जसमीर अंसारी को सभापति ने दो बार में …

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी के नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्यों का शपथग्रहण समारोह गुरूवार को हुआ। तिलक हॉल में विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने सदस्यों को शपथ दिलाई। समारोह में उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और नेता सदन स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे।

समाजवादी पार्टी के जसमीर अंसारी को सभापति ने दो बार में शपथ दिलाई। समाजवादी के स्वामी प्रसाद मौर्य जब शपथ के लिए उठे तो हॉल में जय श्रीराम के नारे लगने लगे। स्वामी प्रसाद मौर्य ने सभापति की मौजूदगी में शपथ पत्र पढ़ा। हालांकि इस दौरान कोई गड़बड़ी देखने को नहीं मिली।

इन्होंने ली शपथ

1 केशव मौर्य- भाजपा , 2 जेपीएस राठौर- भाजपा ,3 यशवन्त – भाजपा 4. दयाशंकर मिश्र दयालु- भाजपा 5. नरेंद्र कुमार कश्यप – भाजपा 6.बनवारी लाल दोहरे-भाजपा 7. भूपेंद्र चौधरी- भाजपा 8. मुकेश शर्मा- भाजपा 9. मोहम्मद दानिश अंसारी- भाजपा 10.मुकुल यादव-सपा 11.मोहम्मद जसमीर अंसारी-सपा 12. शाहनवाज खान- सपा 13.स्वामी प्रसाद मौर्य-सपा

यह भी पढ़ें –नैनीताल: बोले डीएम – अफसर पहले कार्यालय फिर क्षेत्र को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त बनाएं

संबंधित समाचार