अयोध्या: मेडिकल सेंटर में हुई प्रसूता की मौत, नहीं हो सका मौत का कारण स्पष्ट
अयोध्या। कोतवाली रूदौली अंतर्गत ग्राम खैरनपुर स्थित स्वाति मेडिकल सेंटर में एक प्रसूता की मौत मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। उसमें मृत्यु का कारण स्पष्ट न होनें के वजह से अस्पताल के विरुद्ध आगे की कार्रवाई लटक गई है। इसके लिए मृतका का बिसरा परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। वहीं स्वास्थ्य विभाग को …
अयोध्या। कोतवाली रूदौली अंतर्गत ग्राम खैरनपुर स्थित स्वाति मेडिकल सेंटर में एक प्रसूता की मौत मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। उसमें मृत्यु का कारण स्पष्ट न होनें के वजह से अस्पताल के विरुद्ध आगे की कार्रवाई लटक गई है। इसके लिए मृतका का बिसरा परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। वहीं स्वास्थ्य विभाग को अभी तक कोई शिकायती प्रार्थना पत्र पीड़ित द्वारा नहीं दिया गया है।
जिससे विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है। जबकि घटना का उसे स्वत संज्ञान लेना चाहिए। कोतवाली रूदौली प्रभारी शशिकांत यादव ने बताया कि फिलहाल अभी अस्पताल संचालक संजय कुमार यादव पुलिस कस्टडी में हैं।
सीएचसी अधीक्षक मदन बरनवाल से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि शुक्रवार को एडिशनल सीएमओ डॉ. डीके शर्मा सीएचसी आये थे। उनसे इस संदर्भ में वार्ता हुई। अधीक्षक का कहना है कि एडीशनल सीएमओ ने कहा है कि अभी विभाग को इस परिप्रेक्ष्य में कोई शिकायत नहीं मिली है। पीड़ित द्वारा शिकायत आने पर जांच कमेटी बनाकर जांच करायी जाएगी।
यह हुआ था मामला
20 जुलाई को स्वाति मेडिकल सेंटर में भर्ती प्रसूता मुस्कान पत्नी निर्मल कुमार निवासी ग्राम भिटौरा थाना कोतवाली रूदौली की ऑपरेशन से जुड़वां बच्चों को जन्म देनें के दसवें दिन मृत्यु हो गई थी। परिजनों द्वारा डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी गई। तब से पुलिस अस्पताल संचालक को हिरासत में रखा है।
पढ़ें-अमरोहा : डिलीवरी के दौरान बिगड़ी हालत तो किया रेफर, प्रसूता की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा
