मुरादाबाद : लोकतंत्र मोर्चा ने उठाई विधायक-सांसद के वेतन भत्ता और पेंशन खत्म करने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। विधायक, सांसद और मंत्री देश के प्रति बिल्कुल ही वफादार नहीं है। यह वेतन, भत्ते और पेंशन के रूप में अरबों रुपए लेकर देश पर आर्थिक बोझ डाल रहे हैं। मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण भारतीय रुपए की कीमत लगातार गिर रही है। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में रुपया सबसे …

मुरादाबाद,अमृत विचार। विधायक, सांसद और मंत्री देश के प्रति बिल्कुल ही वफादार नहीं है। यह वेतन, भत्ते और पेंशन के रूप में अरबों रुपए लेकर देश पर आर्थिक बोझ डाल रहे हैं। मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण भारतीय रुपए की कीमत लगातार गिर रही है। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में रुपया सबसे निचले स्तर पर है। महंगाई से जनता परेशान है। मोदी सरकार देश की धरोहर को लगातार बेच रही है। बेरोजगारी चरम सीमा पर है। सरकार विदेशी मुद्रा भंडार कोष का चौथाई भाग बेचने की तैयारी में है।उक्त बातें लोकतंत्र बचाओ मोर्चा ने राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहीं।

उन्होंने कहा कि देश के नेता बेशर्म है। देश हित में अपने वेतन भत्ते और पेंशन त्यागने को तैयार नहीं है। सरकार अपने खर्च कम नहीं कर रही। राष्ट्रवाद के नाम पर बीजेपी देश को धोखा दे रही है। सांसद वरुण गांधी के अलावा किसी ने भी पेंशन छोड़ने की बात नहीं कही।

उन्होंने कहा कि देश की सौगंध खाने वाले नरेंद्र मोदी विधायकी एवं सांसदी पेंशन छोड़ने को कतई तैयार नहीं। मोदी कैसा राष्ट्र धर्म निभा रहे हैं। मोदी ने देश की आर्थिक हालत खराब कर दी है। देश की आर्थिक हालत पर संसद में कोई चर्चा न होना सांसदों की नियत पर संदेह पैदा करता है। ज्ञापन में विधायक सांसद के वेतन, भत्ता और पेंशन अधिनियम को समाप्त करने, फिजूलखर्ची रोकने, रुपए के गिरते स्तर पर राजनीति न करने और संसद में चर्चा करने की मांग उठाई गई।

ये भी पढ़ें : CBSE Class 12th Result 2022 : मुरादाबाद में डीपीएस की परिधि कुकरेजा ने किया टॉप, हासिल किए 99.4 फीसदी अंक

संबंधित समाचार