लखनऊ : नहर में उतराता मिला युवक का शव, हत्या समेत कई बिंदुओं पर पुलिस की तफ्तीश जारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। राजधानी के कृष्णानगर थानाक्षेत्र में उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब पुलिस को एक युवक का शव नहर में उतराता मिला। कई घंटे तक पुलिस शिनाख्त कराने की कोशिश में जुटी रही। बावजूद इसके पुलिस के हाथ खाली रहे। इसके बाद पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक …

लखनऊ। राजधानी के कृष्णानगर थानाक्षेत्र में उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब पुलिस को एक युवक का शव नहर में उतराता मिला। कई घंटे तक पुलिस शिनाख्त कराने की कोशिश में जुटी रही। बावजूद इसके पुलिस के हाथ खाली रहे। इसके बाद पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त करने के लिए पुलिस गुमशुदा लोगों का ब्यौरा खंगालने में जुटी है। इसके साथ ही पुलिस हत्या समेत कई बिंदुओं पर तफ्तीश कर रही है।

कृष्णानगर थाना प्रभारी आलोक राय के मुताबिक, शुक्रवार सुबह वीवीआई रोड स्थित पकरीपुर के नीचे एक युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। इसके बाद राहगीरों की भीड़ नहर के इर्द-गिर्द जमा हो गई। बमुश्किल से शव बाहर निकाले जाने पर आंशका जताई गई कि शव काफी दिन पुराना है।

पानी के कारण शव फूल चुका था। हालांकि, शिनाख्त से जुड़ी कोई भी चीज पुलिसकर्मियों को बरामद नहीं हो सकी। जिसके बाद स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। अब पुलिस गुमशुदा लोगों का ब्यौरा खंगालने में जुटी है। उन्होंने बताया कि अगर 72 घंटे के बाद भी शिनाख्त नहीं हुई तो पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार किया है। फिलहाल पुलिस हत्या या फिर आत्महत्या समेत कई बिंदुओं पर पड़ताल करती है।

यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: कॉलटैक्स नहर में मिला पुरुष का कई दिन पुराना शव

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

Photos: गुलदाउदी एवं कोलियस प्रदर्शनी का हुआ संपन्न, बोले दिनेश प्रताप- किसानों एवं युवाओं के लिए पुष्पकृषि आजीविका का सशक्त विकल्प
प्रदूषण कम दिखाने को आंकड़ेबाजी में लगा नगर निगम...जहां प्रदूषण मापक यंत्र लगे वहीं कर रहा पानी का छिड़काव
Stock Market Today: वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच कारोबार में उछाल... 469 अंक सेंसेक्स, निफ्टी 26,126 के पार
Weather Update: यूपी में घना कोहरा, बिहार को ठंड-कोहरे की दोहरी मार, कश्मीर-हिमाचल में जारी बर्फबारी की चेतावनी
अटल जयंती पर भव्य लोकार्पण: प्रेरणा स्थल में कलर कोडिंग से बैठेंगे 1.5 लाख लोग, जिलेवार ब्लॉक और साइनेज बोर्ड से आसान होगी व्यवस्था