रामपुर : बिजली चेकिंग करने गई टीम को लाठी-डंडों से पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर /अमृत विचार। बिजली चोरी रोकने के लिए उच्चधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान जेई और अन्य कर्मचारियों से जमककर मारपीट की गई। आरोप एक अधिवक्ता और उसके परिवार पर लगा है, मारपीट करने की वीडियो भी वायरल हो रही है। इस दौरान मौके पर काफी देर तक अफरी- तफरी का …

रामपुर /अमृत विचार। बिजली चोरी रोकने के लिए उच्चधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान जेई और अन्य कर्मचारियों से जमककर मारपीट की गई। आरोप एक अधिवक्ता और उसके परिवार पर लगा है, मारपीट करने की वीडियो भी वायरल हो रही है। इस दौरान मौके पर काफी देर तक अफरी- तफरी का माहौल बना रहा।

  • सरकारी कार्य में बाधा डालने और बिजली चोरी करने की दी गई तहरीर
  • शाहबाद गेट इलाके में जमकर हो रही बिजली की चोरी, वीडियो वायरल

किसी प्रकार बिजली कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। जेई की ओर से अधिवक्ता और परिवार के खिलाफ सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को सरकारी कार्य में बाधा डालने की तहरीर दी गई है। सब स्टेशन शाहबाद गेट के फीडर एकता विहार में गुरुवार की रात करीब 11 बजे बिजली चोरी रोकने के अवर अभियंता संजीव चौरसिया के नेतृत्व में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान एक अधिवक्ता के परिसर में पहुंचे, बिजली टीम ने मीटर की आउटपुट केबिल आपूर्ति बंद करके नजदीकी पोल से गुजर रही केबिल में कट लगाकर बिजली चोरी पकड़ी।

चोरी से चल रही इस लाइन को काटते समय जेई, टीजी टू समेत कई कर्मचारियों से अधिवक्ता और उसके परिजनों ने हाथ में डंडे लेकर टीम से मारपीट और अभद्र व्यवहार गाली गलौच शुरू कर दी। देखते ही देखते लाठी डंडे निकालकर प्रहार कर दिया। किसी प्रकार लोगों ने मामले को समझा बुझाकर शांत कराया। जेई का आरोप है कि सरकारी कार्य में बाधा डालने धमकाया गया है। इस मामले में सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है। इसके बाद बिजली निगम की टीम ने उपभोक्ता के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया।

अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिला
अधिवक्ता के घर पर बिजली निगम के अफसरों द्वारा मारे छापे के दौरान खफा अधिवक्ता पुलिस अधीक्षक के निवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने एसपी को पत्र में कहा है कि राम सिंह लोधी जोकि पेशे से अधिवक्ता हैं, जिनके घर पर जेई, टीजी टू द्वारा बिजली चोरी होने की बात बोलकर धमकाया गया है। साथ ही मामले को सुलटाने के लिए दस हजार रूपए की मांग की है। जिसका विरोध करने पर बिजली चोरी में चालान कराने की धमकी दी। इसके साथ अधिवक्ता के परिवार के संग मारपीट करनी शुरूकर दी साथ ही वीडियो बनाई गई। अधिवक्ता का कहना है कि जेई समेत सभी कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज करायी जाए। इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद लोधी, सतनाम सिंह मटटू, नवल किशोर, राम सिंह लोधी, सुरेश पाल और सैय्यद खालिद मियां आदि शामिल रहे।

कई दफा पिट चुके बिजली विभाग के अधिकारी, लगे हैं गंभीर आरोप
बिजली निगम के अधिकारी कई दफा पीट चुके है उन पर कई संगीन, गंभीर आरोप भी लग चुके है। कुछ ही दिनों पहले नवाबगेट इलाके में चलाए जा रहे अभियान के दौरान क्षेत्रीय अवर अभियंता, टीजी टू पर बिजली चोरी का दबाव बनाकर मामले को सुलटाने के लिए रिश्वत लेने का आरोप लग चुके है। कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों का घेराव भी किया जा चुका है।अधिवक्ता के घर पर मारे छापे के दौरान भी भारी मात्रा में बिजली चोरी पकड़ी गई है।

बिजली चोरी रोकने को लेकर जेई अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एकता विहार में उपभोक्ता के घर पर बिजली चोरी पकड़ी थी। उनके खिलाफ बिजली चोरी के मामले में थाने में तहरीर दी गई है। अभियान लगातार जारी रहेगा।– भीष्म कुमार तोमर,अधिशासी अभियंता,प्रथम

ये भी पढ़ें:- संभल: ससुराल में मिला नव विवाहिता का शव, पति-ससुर गिरफ्तार

संबंधित समाचार