बरेली: मुफ्ती-ए-आज़म की 133वीं यौमे विलादत, दरगाह आलाहजरत पर कार्यक्रम का आयोजन, बड़े आलिम रहे मौजूद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। नबीरा-ए-आलाहजरत सिराज रजा खान नूरी द्वारा इस्लामिया ग्राउंड में जश्ने मुफ्ती-ए-आज़म का आयोजन किया गया। जिसकी सरपरपरस्ती मुंबई से आए सैयद मिन्हाज हाशमी ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान रहे। एक दिवसीय जश्ने यौमे मुफ्ती-ए-आज़म का आगाज इशा की नमाज के बाद हाफिज मुहम्मद सरफराज बहेड़वी ने …

बरेली,अमृत विचार। नबीरा-ए-आलाहजरत सिराज रजा खान नूरी द्वारा इस्लामिया ग्राउंड में जश्ने मुफ्ती-ए-आज़म का आयोजन किया गया। जिसकी सरपरपरस्ती मुंबई से आए सैयद मिन्हाज हाशमी ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान रहे। एक दिवसीय जश्ने यौमे मुफ्ती-ए-आज़म का आगाज इशा की नमाज के बाद हाफिज मुहम्मद सरफराज बहेड़वी ने कुरान की तिलावत से किया।

अल्लमा मुख्तार अहमद ने मुफ्ती-ए-आज़म की दीनी व कौमी खिदमात पर रोशनी डाली। उन्होंने बताया कि मुफ्ती-ए-आज़म ने दुनिया को मजहबी इल्म की रोशनी से मालामाल किया। पैगंबर-ए-इस्लाम के बताए रास्ते पर अमल कर आवाम को सही रास्ता दिखाया। इस दौरान मौलाना सगीर अहमद जोखनपुरी ने कहा कि दुनिया के सारे आलिम इस बात से सहमत हैं कि मुफ्ती-ए-आजम 15वीं सदी के मुजद्दिद हैं।

मंजर-ए-इस्लाम के प्रिंसिपल मोहम्मद आकिल ने कहा कि अल्लाह ने मुफ्ती-ए-आज़म को महबूबियत का रुतबा दिया। आपकी शख्सियत को प्रसिद्धि हासिल थी। जिधर जाते थे लोगों की भीड़ लग जाती थी। देर रात तक कार्यक्रम चलता रहा। समाप्ति पर मुल्क की तरक्की,अमन चैन, भाईचारे के लिए दुआ की गई। कार्यक्रम की निजामत बिलाल हनफी ने की। मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया के कार्यक्रम में मौलाना मुफ्ती हनीफ अहमद खान, मौलाना उमर रजा खान मंजरी, मुफ्ती सलीम नूरी

मौलाना मुशर्रफ , मौलाना नईम, मौलाना शकील मिसवाही, मौलाना इमरान बरकाती, शायर नईम रजा तहसीनी, मौलाना फैज रजा तहसीनी, कामिल बेग अजहरी, सलीम नूरी, सैयद शारिक बुखारी, तनीम खान, मौलाना सैयद फुरकान रजा रामपुरी तमाम आलिम मौजूद रहे।

दरगाह आला हजरत व तहसीनी पर भी आयोजन
मुफ्ती-ए-आजम हिन्द के 133 वें यौमेविलादत पर शुक्रवार दोपहर दरगाह आलाहजरत के परिसर में दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां की सरपरस्ती व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां की सदारत में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कुरानख्वानी व नातख्वानी की महफिल हुई। जिसमें लोगों को मिठाई का वितरण किया गया। इस दौरान मुफ्ती सलीम नूरी, कारी रिजवान रजा, मौलाना अख्तर, मुफ्ती अफरोज आलम, शाहिद नूरी, नासिर कुरैशी, मंजूर खान, अजमल नूरी,औरंगजेब नूरी, ताहिर अल्वी, परवेज नूरी आदि मौजूद
रहे।

इसके अलावा कांकर टोला स्थित दरगाह तहसीनी पर मुफ्ती-ए-आज़म हिंद की यौमेविलादात पर महफिल सजाई गई। जिसकी सदारत दरगाह तहसीनी के सज्जादानशीन मौलानाहस्सान रजा खां नूरी ने की। इस दौरान मौलाना डा. शकील मिस्बाही, इश्तियाक रजा तहसीनी, शाहरुख तहसीनी, नईम तहसीनी, सगीर उद्दीन नूरी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- छोटे पर्दे पर जलवा बिखेर रहीं बरेली की बुशरा खान, वेब सीरीज में दिखेंगे मोहित

संबंधित समाचार