हरदोई: बेटी का शव देख फफक पड़ा पिता, बोला-दामाद ने पीट-पीट कर मार डाला
हरदोई। दो बच्चों की मां का शव देखते ही उसके पिता ने दामाद के ऊपर बेटी की पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस बारे में आगे कुछ भी कहा जा सकता है। बताते हैं …
हरदोई। दो बच्चों की मां का शव देखते ही उसके पिता ने दामाद के ऊपर बेटी की पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस बारे में आगे कुछ भी कहा जा सकता है।
बताते हैं कि सीतापुर ज़िले के कचनारी कोतवाली देहात के हरीश ने बताया है कि तकरीबन आठ साल पहले उसने अपनी बेटी 26 बेटी रेखा की शादी टड़ियावां थाने के अलीनगर के नीरज के साथ की थी बकौल हरीश शादी में उसने अपनी हैसियत से कही आगे बढ़ कर दान-दहेज़ दिया था। लेकिन फिर भी ससुराल मांग पूरी न होने के ताने मारते थे।
शुक्रवार की शाम रेखा का शव घर के कमरे में रस्सी से बंधा हुआ लटका देखा गया। हरीश ने दामाद नीरज के ऊपर खुला आरोप लगाया है कि उसी ने उसकी बेटी रेखा को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या का मामला आत्महत्या में तब्दील करने के लिए शव को फांसी पर लटकाया गया।
इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्ज़े में ले लिया। एसएचओ टड़ियावां राजदेव मिश्रा का कहना है कि लगाए गए आरोपों को ध्यान में रखते हुए जांच-पड़ताल की जा रही है। रेखा की मौत कैसे हुई? इसका जवाब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:-रुद्रपुर में अज्ञात वाहन ने बाइक और स्कूटी को मारी टक्कर, दो की मौत, एक घायल
