बहराइच: जांच में ब्लड का नमूना हुआ फेल, डीआई ने हसन हॉस्पिटल के संचालक को भेजा नोटिस
बहराइच। रिसिया मोड़ में संचालित हसन हॉस्पिटल में लोगों को ब्लड चढ़ाया जाता है। बीते हफ्ते स्वास्थ्य विभाग और औषधि प्रशासन की टीम ने कार्यवाई करते हुए हॉस्पिटल को सीज कर दिया था। साथ ब्लड का नमूना जांच के लिए लखनऊ भेजा। जिसमें ब्लड का नमूना फेल हो गया है। इस पर डीआई ने संचालक …
बहराइच। रिसिया मोड़ में संचालित हसन हॉस्पिटल में लोगों को ब्लड चढ़ाया जाता है। बीते हफ्ते स्वास्थ्य विभाग और औषधि प्रशासन की टीम ने कार्यवाई करते हुए हॉस्पिटल को सीज कर दिया था। साथ ब्लड का नमूना जांच के लिए लखनऊ भेजा। जिसमें ब्लड का नमूना फेल हो गया है। इस पर डीआई ने संचालक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

जिले के रिसिया मोड़ में हसन हॉस्पिटल का संचालन होता है। यहां पर मरीजों को खून भी चढ़ाया जाता है। लेकिन लखनऊ से आए खून को चढ़ाने के लिए अस्पताल में दो हफ्ते पूर्व रिजेक्ट कर दिया था। इस पर लखनऊ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में चल रहे खेल की जांच के निर्देश दिए थे। ड्रग इंस्पेक्टर राजू प्रसाद ने बताया कि शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ हसन हॉस्पिटल में छापेमारी करते हुए सीज कर दिया गया था।
साथ ही अस्पताल से खून का नमूना जांच के लिए लखनऊ एसजीपीआई भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट भेजी गई है। रिपोर्ट में खून चढ़ाने लायक नहीं मिला है। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि रिपोर्ट में खून चढ़ाने से लोगों में इन्फेक्शन फैलने का खतरा है। इसके अलावा अन्य कमियां पाई गई हैं। इस पर हॉस्पिटल संचालक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
यह भी पढ़ें:-सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड की इस सड़क के मामले में राज्य सरकार और ठेकेदार को जारी किया नोटिस
