लखनऊ : आईसीएसई के नतीजो में शहर के मेधावियों का दबदबा, मेरिट में मिली ये पोजीशन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। काउंसिल फार इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने आइएससी 12वीं (इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट) के नतीजे रविवार को जारी कर दिए। नतीजों में लखनऊ छात्रों ने अपना दबदबा कायम रखा है। देश भर में 154 छात्र-छात्राओं ने मेरिट में जगह बनाई है, उसमें लखनऊ के 20 मेधावी शामिल हैं। जो मेरिट में पहले, दूसरे …

लखनऊ, अमृत विचार। काउंसिल फार इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने आइएससी 12वीं (इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट) के नतीजे रविवार को जारी कर दिए। नतीजों में लखनऊ छात्रों ने अपना दबदबा कायम रखा है।

देश भर में 154 छात्र-छात्राओं ने मेरिट में जगह बनाई है, उसमें लखनऊ के 20 मेधावी शामिल हैं। जो मेरिट में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं। इसमें पांच मेधावियों पहले, सात मेधावी दूसरे और आठ मेधावी तीसरे स्थान पर रहे हैं। सिटी मांटेसरी इंटर कालेज गोमतीनगर के आकाश श्रीवास्तव, सिटी मांटेंसरी इंटर कालेज राजाजीपुरम के आदित्य विष्णु, फहीम अहमद, सिटी मांटेसरी स्कूल अलीगंज की सिमरन सिंह, सेठ एमआर जयपुरिया के अक्षत अग्रवाल 99.50 प्रतिशत अंक हासिल कर संयुक्त रूप से नेशनल टापर बने हैं।

वहीं, सिटी मांटेसरी इंटर कालेज गोमतीनगर के आर्यन वर्मा, समर कुमार श्रीवास्तव, देविका सप्रा और सिटी मांटेसरी इंटर कालेज राजाजीपुरम के मो. कैफ खान, लखनऊ पब्लिक कालेज राजाजीपुरम के आदित्य सहानी, सिटी मांटेसरी स्कूल कानपुर रोड के ओजस्व सैगल और माउंट कार्मल कालेज महानगर की अविका सिंह ने 99.50 प्रतिशत अंक लेकर संयुक्त रूप से आल इंडिया की मेरिट में दूसरे स्थान पर रहे हैं।

इसके अलावा आल इंडिया की मेरिट लिस्ट में आठ छात्र-छात्राएं तीसरे स्थान पर रहे रहे हैं। इसमें सिटी मांटेसरी इंटर कालेज महानगर की निलांजना प्रकाश, सिटी मांटेसरी इंटर कालेज राजाजीपुरम की आस्था, सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के प्रणव गुप्ता, सानिया भार्गव, स्टीला मारिस इंटर कालेज की श्वेता कल्याणी, सिटी मांटेसरी इंटर कालेज गोमतीनगर के नमन मिश्रा, भाविका श्रीवास्तव और स्प्रिंग डेल कालेज के हर्ष पाठक ने 99.25 प्रतिशत अंक लेकर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे हैं।

यह भी पढ़ें –अलीगढ़ : सावन के दूसरे सोमवार पर ड्रोन करेगा निगरानी… सेवादारों को दी गई जिम्मदेारी

संबंधित समाचार