हरदोई : स्वास्थ्य निदेशक ने सीएमओ को जारी की नोटिस, इस बड़े मामले में मनमाने तरीके से लिया था फैसला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई, अमृत विचार। प्रदेश के कई बे-लगाम हुए सीएमओ ने शासनादेश को दर-किनार करते हुए नर्सों के जो तबादले किए थे,स्वास्थ्य निदेशक ने उन्हें निरस्त करते हुए आदेश दिया है कि जिन नर्सों का तबादला किया गया था,अब वह अपनी पहले तैनाती पर ही रहेंगी और जुलाई का उनका वेतन वहीं से जारी होगा। स्वास्थ्य …

हरदोई, अमृत विचार। प्रदेश के कई बे-लगाम हुए सीएमओ ने शासनादेश को दर-किनार करते हुए नर्सों के जो तबादले किए थे,स्वास्थ्य निदेशक ने उन्हें निरस्त करते हुए आदेश दिया है कि जिन नर्सों का तबादला किया गया था,अब वह अपनी पहले तैनाती पर ही रहेंगी और जुलाई का उनका वेतन वहीं से जारी होगा। स्वास्थ्य निदेशक ने हदें पार करने वाले 14 सीएमओ को नोटिसें जारी की हैं। उनमें सीएमओ हरदोई भी शामिल हैं।

बताते चलें कि स्वास्थ्य महकमें में शासनादेश को दर-किनार करते हुए जिस तरह से तबादले किए गए थे,उसे ले कर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने काफी नाराज़गी ज़ाहिर की थी। बताते चलें कि पाठक के पास ही स्वास्थ्य सेवाएं एवं परिवार कल्याण मंत्रालय है, महकमें के मुखिया के नाराज़ हो जाने से सरकार की किरकिरी होना लाज़िम था। इसके बाद हरकत में आए महकमें के आला अफसरों ने अपना बचाव करते हुए मातहतों को फटकारना शुरू कर दिया। इसी कड़ी में स्वास्थ्य निदेशक ने समूह-ख की 980 नर्सों का तबादला निरस्त करते हुए उनका तबादला करने वाले 14 सीएमओ को नोटिस जारी किया है।

बता दें कि नियमों के तहत सीएमओ समूह-ग के कार्मिकों का तबादला कर सकते हैं। जबकि नर्सें समूह-ग में आती है। माना गया है कि ऐसा करने वाले सीएमओ अपनी हदें भूल गए थे। जिन 14 सीएमओ को नोटिसें जारी की गईं है, उनमें सीएमओ हरदोई के अलावा सीएमओ जौनपुर, अम्बेडकर नगर, उन्नाव, हमीरपुर,बलिया, कानपुर देहात, प्रयागराज,अमेठी, आज़मगढ़, कौशांबी, कासगंज, गाज़ीपुर और सीएमओ गाज़ियाबाद शामिल हैं।

यह भी पढ़ें –भाजपा ईडी के जरिए दबाव बनाने के लिए ‘क्रूर’ राजनीति कर रही : शिवसेना नेता खैरे

संबंधित समाचार