लखनऊ : इस शैक्षिक सत्र में स्कूली बच्चों को फ्री मिलेंगी ड्रेस और किताबें, यूपी सरकार का फैसला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने चालू शैक्षिक सत्र 2022-23 में भी राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा-1 से 8 तक के छात्रों को स्कूली ड्रेस और पठन पाठन सामग्री निशुल्क देने की योजना को सुचारू रखने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुयी मंत्रिपरिषद की बैठक …

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने चालू शैक्षिक सत्र 2022-23 में भी राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा-1 से 8 तक के छात्रों को स्कूली ड्रेस और पठन पाठन सामग्री निशुल्क देने की योजना को सुचारू रखने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुयी मंत्रिपरिषद की बैठक में मंगलवार को इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गयी।

इसके तहत प्रदेश के सभी परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों और अशासकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा-1 से 8 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के उपयोग हेतु निःशुल्क यूनीफॉर्म, स्वेटर, जूता-मोजा, स्कूल बैग तथा किताब कॉपी आदि स्टेशनरी की धनराशि प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण (डीबीटी) के माध्यम से छात्रों के अभिभावकों के खाते में अन्तरित की जायेगी।

इसके साथ ही, मंत्रिपरिषद ने वित्त विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष में केन्द्रांश प्राप्त होने की प्रतीक्षा किये बिना निःशुल्क यूनीफॉर्म, स्वेटर, जूता-मोजा, स्कूल बैग तथा स्टेशनरी के मद की सम्पूर्ण धनराशि की अग्रिम वित्तीय स्वीकृति देने के प्रस्ताव को भी अनुमोदित कर दिया है। इससे समस्त छात्र-छात्राओं के उपयोग हेतु निःशुल्क यूनीफॉर्म, स्वेटर, जूता-मोजा, स्कूल बैग तथा स्टेशनरी की धनराशि समय पर डीबीटी के माध्यम से खाते में अन्तरित की जा सकेगी।

मंत्रिपरिषद ने भविष्य में किसी प्रक्रिया अथवा दरों में अपरिहार्य कारणवश परिवर्तन के सम्बन्ध में निर्णय लिये जाने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत करने के प्रस्ताव को भी अनुमति प्रदान कर दी है।

गौरतलब है कि वर्तमान में कक्षा-01 से 08 तक के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क यूनीफॉर्म केन्द्र एवं राज्य सरकार के बजट से तथा जूता-मोजा, स्वेटर, स्कूल बैग राज्य सरकार के बजट से निःशुल्क उपलब्ध कराये जाने का प्राविधान है।

यह भी पढ़ें –बरेली: क्रेन में हुआ पंचर, कालीबाड़ी पर लगा जाम, राहगीर हुए परेशान

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

Photos: गुलदाउदी एवं कोलियस प्रदर्शनी का हुआ संपन्न, बोले दिनेश प्रताप- किसानों एवं युवाओं के लिए पुष्पकृषि आजीविका का सशक्त विकल्प
प्रदूषण कम दिखाने को आंकड़ेबाजी में लगा नगर निगम...जहां प्रदूषण मापक यंत्र लगे वहीं कर रहा पानी का छिड़काव
Stock Market Today: वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच कारोबार में उछाल... 469 अंक सेंसेक्स, निफ्टी 26,126 के पार
Weather Update: यूपी में घना कोहरा, बिहार को ठंड-कोहरे की दोहरी मार, कश्मीर-हिमाचल में जारी बर्फबारी की चेतावनी
अटल जयंती पर भव्य लोकार्पण: प्रेरणा स्थल में कलर कोडिंग से बैठेंगे 1.5 लाख लोग, जिलेवार ब्लॉक और साइनेज बोर्ड से आसान होगी व्यवस्था