यूपी मदरसा बोर्ड का रिजल्ट जारी, ऐसे पता करें अपना परिणाम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। यूपी मदरसा बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। सभी कैंडिडेट्स जिन्होंने मुंशी, मौलवी, आलिम और फाजिल परीक्षाएं दी हैं, वे वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट पता करने के लिए आप- madarsaboard.upsdc.gov.in जा सकते हैं। बता दें कि इस बार इन परीक्षाओं में कुल 81.54 छात्रों को सफल घोषित किया …

लखनऊ। यूपी मदरसा बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। सभी कैंडिडेट्स जिन्होंने मुंशी, मौलवी, आलिम और फाजिल परीक्षाएं दी हैं, वे वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट पता करने के लिए आप- madarsaboard.upsdc.gov.in जा सकते हैं।

बता दें कि इस बार इन परीक्षाओं में कुल 81.54 छात्रों को सफल घोषित किया गया है।

कुल 162672 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें से 114247 छात्रों ने एग्जाम दी। इस साल माध्यमिक परीक्षा में कुल 57642 कैंडिडेट शामिल हुए, 19050 उम्मीदवारों ने वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा दी, 27678 ने कामिल परीक्षा दी और 9877 छात्र फाजिल परीक्षा में बैठे।

ऐसे देखें रिजल्ट

बसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsdc.gov.in पर।
यहां आपको होमपेज पर Result लिंक पर क्लिक करें।
एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर कैंडिडेट्स को अपनी ब्रांच यानी मुंशी, मौलवी, आलिम और फाजिल जिसका रिजल्ट उन्हें देखना है, उसे सेलेक्ट करें।
अपनी ब्रांच पर क्लिक करें और जो पेज खुले उस पर रोल नंबर डालें और सबमिट का बटन दबा दें।
जिसके बाद आपको आपका रिजल्ट पता चल जाएगा।

पढ़ें-कोर्ट ने सुभासपा MLA अब्बास अंसारी केस में पुलिस को दी राहत, पेश करने की मिली अगली तारीख

संबंधित समाचार