‘दिल सच्चा चेहरा झूठा’ में नजर आएगी चिंटू-काजल की जोड़ी, एक्टर ने फिल्म को लेकर कही बड़ी बात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी हीरो प्रदीप पाण्डेय चिन्टू और सिजिलिंग एक्ट्रेस काजल राघवानी की जोड़ी ‘दिल सच्चा चेहरा झूठा’ में नजर आएगी। आदर्श जैन इन दिनों अपनी फ़िल्म की शूटिंग लखनऊ में कर रहे है। आदर्श जैन फिल्म सोशल वेलफेयर ट्रस्ट एवं आदर्श जैन फिल्म्स हर्बल आयुर्वेदा के बैनर तले बन रही फिल्म की …

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी हीरो प्रदीप पाण्डेय चिन्टू और सिजिलिंग एक्ट्रेस काजल राघवानी की जोड़ी ‘दिल सच्चा चेहरा झूठा’ में नजर आएगी। आदर्श जैन इन दिनों अपनी फ़िल्म की शूटिंग लखनऊ में कर रहे है।

आदर्श जैन फिल्म सोशल वेलफेयर ट्रस्ट एवं आदर्श जैन फिल्म्स हर्बल आयुर्वेदा के बैनर तले बन रही फिल्म की निर्मात्री अचला जैन एवं यामिनी जैन है। इस फिल्म में चिंटू और काजल राघवानी की मुख्य भूमिका है।

प्रदीप पाण्डेय चिन्टू ने कहा, इसमें भव्य पैमाने पर बनायी जा रही है। यह फिल्म पुरानी भोजपुरिया परंपरा, रीति -रिवाजों को समेटे हुए है। इस फ़िल्म मेरा दमदार रोल है’।

वही निर्देशक आदर्श जैन ने कहा, कि फिल्म की पटकथा मैंने लिखी है और इसे अपने स्टाइल में शूट भी कर रहा हूँ। यकीनन यह फिल्म भोजपुरी दर्शको को बेहद पसंद आयेगी।

गौरतल है कि फ़िल्म ‘दिल सच्चा चेहरा झूठा’ में प्रदीप पाण्डेय चिन्टू, काजल राघवानी,पदम् श्री,देव सिंह,बीना पाण्डेय,रोहित सिंह मटरू,उमेश सिंह,अभिनव तिवारी एवं संजय पाण्डेय की अहम भूमिका है।सपना चौहान इस फ़िल्म से भोजपुरी पर्दे पर एंट्री ले रही है।प्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा भी फ़िल्म के एक अहम किरदार में नज़र आयेंगे।

पढ़ें-सनी लियोनी करेंगी अनुराग कश्यप के साथ कोलैबोरेट, फोटो शेयर कर लिखा- अमेजिंग फिल्म का हिस्सा बनाने के लिए शुक्रिया

 

संबंधित समाचार