बलिया : तालाब में डूबने से युवक की मौत, मछली पकड़ने गया था युवक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बलिया। गांधी पार्क के पास बने तालाब के ईद-गिर्द उस वक्त लोगों की भीड़ जमा हो गई। जब लोगों को पता चला कि तालाब में डूबकर एक युवक की मौत हो गई। युवक मछली पकड़ने के मकसद से तालाब में उतरा था। इसी बीच वह पानी की गहराई में उतर गया। पुलिस ने शव को …

बलिया। गांधी पार्क के पास बने तालाब के ईद-गिर्द उस वक्त लोगों की भीड़ जमा हो गई। जब लोगों को पता चला कि तालाब में डूबकर एक युवक की मौत हो गई। युवक मछली पकड़ने के मकसद से तालाब में उतरा था। इसी बीच वह पानी की गहराई में उतर गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।

रसड़ा थानाक्षेत्र के मल्लाह टोली निवासी रवि साहनी(21) शुक्रवार को गांधी पार्क के तालाब में मछलियां पकड़ने गया था। बता दें कि जब वह तालाब पर पहुंचा और गहरे पानी में उतर गया। इसी बीच उसका पैरा फिसल गया और वह पानी के बहाव में खींचता चला गया। मौजूद लोगों ने उसे डूबते देखा तो वह शोर मचाने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से रवि को बाहर निकला।

इसके बाद उसे सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने पंचनाम भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस सबंनध में प्रभारी निरीक्षक उसमान ने बताया कि युवक मौत गहरे पानी में जाने से हुई है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। बता दें कि रवि अपने पिता जितेंद्र साहनी के साथ मछली मंडी में मछली बेचने जाता था।

उधर, रसड़ा-मऊ मार्ग पर हीता का पुरा मोड़ के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस दुघर्टना में रसड़ा क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी अभिमान (22) व दूसरे बाइक पर सवार बिहार का रहने वाला अनूप कुमार सिंह (45) गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- जौनपुर : तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजनों में कोहराम

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज