मुरादाबाद : स्वास्थ्य कर्मियों ने किया दो घंटे का कार्य बहिष्कार, इलाज को भटके मरीज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। मनमाने स्थानांतरण के विरोध में स्वास्थ्य कर्मियों ने शनिवार को भी दो घंटे कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया। इससे मरीज इलाज के लिए भटकने को मजबूर हुए। वहीं अब सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले स्वास्थ्य कर्मियों ने सुबह आठ से दस …

मुरादाबाद,अमृत विचार। मनमाने स्थानांतरण के विरोध में स्वास्थ्य कर्मियों ने शनिवार को भी दो घंटे कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया। इससे मरीज इलाज के लिए भटकने को मजबूर हुए। वहीं अब सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले स्वास्थ्य कर्मियों ने सुबह आठ से दस बजे तक कार्य बहिष्कार किया। इससे अस्पताल में इलाज और जांच कराने आए मरीजों को इस समय तक भटकना पड़ा। न पंजीयन काउंटर पर पर्चा बना और न ही पैथॉलाजी में जांच हुई और न दवाओं का वितरण किया गया। इनडोर में भी ड्यूटी के दौरान स्टाफ नर्सों आदि ने कार्य बहिष्कार कर आंदोलन का समर्थन किया। कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार से दस बजे तक चिकित्सा व्यवस्था ठप रही।

जिला अस्पताल के ओपीडी गेट पर प्रदर्शन के दौरान डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष निश्चल भटनागर ने कहा कि अब मुख्यमंत्री ने भी मान लिया है कि मनमाना स्थानांतरण किया गया है तो इसको रद्द कर नए सिरे से स्थानांतरण किया जाए। बेमेल और मनमाने स्थानांतरण से अस्पतालों में चिकित्सक, फार्मासिस्टों आदि की कमी हो गई है। कई विभागों में चिकित्सक न होने से मरीज वापस लौट रहे हैं। इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। कहा कि यदि जल्द इस दिशा में निर्णय नहीं लिया गया तो अब सड़क पर आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा। कार्य बहिष्कार कर विरोध जताने वालों में पंकज पांडे, कुंदन सिंह, महेश, नवाज आलम, अंकित, आरके पाठक, पीपी चौहान आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : रामपुर एसपी की रिपोर्ट पर टिका 24 पुलिसकर्मियों का भविष्य, जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार