आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दिखा हाथी तो अखिलेश यादव ने कसा तंज, पूछा- एक्सप्रेस-वे की सुरक्षा कहां है?

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री व सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड एक्‍सप्रेसवे को लेकर सूबी की योगी आदित्‍यनाथ सरकार पर एक बार फिर तंजभरे लहजे में हमला किया है। अखिलेश यादव ने बीते शुक्रवार को एक ट्वीट किया जिसमें एक हाथी सड़क पर चलह कदमी करते हुए दिख रहा है। अखिलेश …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री व सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड एक्‍सप्रेसवे को लेकर सूबी की योगी आदित्‍यनाथ सरकार पर एक बार फिर तंजभरे लहजे में हमला किया है। अखिलेश यादव ने बीते शुक्रवार को एक ट्वीट किया जिसमें एक हाथी सड़क पर चलह कदमी करते हुए दिख रहा है। अखिलेश का कहना है कि यह हाथी आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे पर चल रहा है।

अखिलेश ने अपने ट्वीट में लिखा-‘ये तो गनीमत है कि पाबंदी के बावजूद हाथी जी सपा के बनाए मजबूत ‘आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे’ पर विचरण कर रहे हैं, कहीं गलती से ये बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर चले गये होते तो गुणवत्ता का मारा वो बेचारा इनका वज़न सह नहीं पाता… वो खुद खंडित होता और ये चोटिल। एक्सप्रेस-वे सुरक्षा कहाँ है?’

इससे जाहिर होता है कि इस ट्वीट के माध्यम से अखिलेश यादव ने अपने शासन के दौरान में बने एक्‍सप्रेसवे और सूबे की वर्तमान सरकार के समय बने एक्‍सप्रेस वे के निर्माण में अंतर होने का संदेश देने की कोशिश की है।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: यूपी के दौरे पर निकले मत्स्य मंत्री, अखिलेश यादव और ओमप्रकाश राजभर की चुटकी लेते हुए कहीं यह बड़ी बात

संबंधित समाचार