लखनऊ : 35 साल पहले नगर निगम में शामिल हुआ था चिनहट, विकास नहीं पकड़ पाया रफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। न चलने के लिए सड़क न निकलने के लिए समुचित रास्ते । यह वह इलाका है जो अयोद्ध्या से लखनऊ आगमन पर सबसे पहले आगन्तुका का स्वागत करता है। लखनऊ अयोद्ध्या राजमार्ग पर शहर के अन्दर दाखिल होते ही यह इलाका पड़ता है। मुख्य मार्ग जिसे स्थानीय निवासी फैजाबाद रोड भी कहते हैं,उसके आस …

लखनऊ। न चलने के लिए सड़क न निकलने के लिए समुचित रास्ते । यह वह इलाका है जो अयोद्ध्या से लखनऊ आगमन पर सबसे पहले आगन्तुका का स्वागत करता है। लखनऊ अयोद्ध्या राजमार्ग पर शहर के अन्दर दाखिल होते ही यह इलाका पड़ता है। मुख्य मार्ग जिसे स्थानीय निवासी फैजाबाद रोड भी कहते हैं,उसके आस पास का इलाका बहुत ही सुन्दर है,लेकिन जैसे ही आप रिहायशी इलाकों का रुख करेंगे,हकीकत आपके सामने होगी। यहां खाली पड़े प्लाट कूड़ाघर का रूप ले चुके हैं। यहां की खास बात यह है कि कालोनी तो कई बन गयी हैं,लेकिन उनमें रास्ते चलने लायक नहीं हैं,जिससे स्थानीय लोगों का निकलना तक दूभर होता है।

चिनहट बाजार से बाराबंकी स्थित सतरिख बाजार को जोड़ने वाले मुख्यमार्ग पर लोगों का चलना दूभर है,बताया जा रहा है कि करीब 20 किलोमीटर की दूरी इस रास्ते से तय करने में घंटों का समय लग जाता है। यह रास्ता इसलिए भी खास है कि इधर कई गांवों के लोग इसी मार्ग का इस्तेमाल कर लखनऊ पहुंचते हैं। चिनहट बाजार से निकलने वाले इस रास्ते पर अतिक्रमण भी बहुत अधिक है,लेकिन जब पूरे शहर में अ तिक्रमण हटाने के लिए अधिकारी जोर शोर से जुटे थे,उस दौरान भी किसी की नजर इस तरफ नहीं गयी।

गंदगी की समस्या दूर हो

इलाका जहां पर पहले कभी चिनीमिट्टी के बर्तन बनाने वाली फैक्ट्री हुआ करती थी, इसी जगह से चिनहट की पहचान थी,ऐसा लगाता है कि फैक्ट्री बंद होने से इलाके की सुनदरता भी जाती रही, इस इलाके में पड़ने वाला मैदान कूड़ाघर बन चुका है,स्थानीय लोग इस समस्या से खाशे परेशान है, लोग बताते हैँ कि यहां पर पहले कभी तालाब हुआ करता था,जो आज मैदान बन गया है। स्थानीय लोगों की मांग हैँ कि यहां पर पार्क बना दिया जाये, जिससे गंदगी की समस्या दूर हो।

चिनहट इलाके में पड़ने वाले बुद्ध बिहरा कालोनी व हंसराज नगर में मूलभूत सुविधाओं का आभाव है। यह कई जगहों पर सड़क नहीं है,तो कहीं सीवर आये दिन चोक रहता है। बुद्ध बिहार में संकरे रास्ते हैं । वहीं हंसराज नगर में कई स्थानों पर तो आज तक सड़क ही नहीं बनी। आरोप है कि जनप्रतिनिधि इस इलाके की अनदेखी करते हैं।

चिनहट प्रथम वार्ड करीब 35 साल पहले नगर निगम में शामिल किया गया था,लेकिन आज भी इस इलाके में विकास का पहिया अपनी रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है।

पढ़ें-अयोध्या: रामलला का दर्शन कर सीएम ने परमहंस को दी श्रद्धांजलि

संबंधित समाचार