अयोध्या: पीएनसी कर्मियों की लापरवाही से दो कदम भी चलना हुआ दूभर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। नवसृजित नगर पंचायत कुमारगंज में पीएनसी कर्मचारियों लापरवाही लोगों को भारी पड़ रही है। अनाप-शनाप ढंग से खुदाई को लेकर लोगों का दो कदम भी चलना दूभर हो गया है। आए दिन भारी वाहन सड़क पर फंस जाते हैं। जिन्हें निकालने के लिए कर्मियों द्वारा अवैध रूप से रकम की वसूली की जाती है। …

अयोध्या। नवसृजित नगर पंचायत कुमारगंज में पीएनसी कर्मचारियों लापरवाही लोगों को भारी पड़ रही है। अनाप-शनाप ढंग से खुदाई को लेकर लोगों का दो कदम भी चलना दूभर हो गया है। आए दिन भारी वाहन सड़क पर फंस जाते हैं। जिन्हें निकालने के लिए कर्मियों द्वारा अवैध रूप से रकम की वसूली की जाती है।

कर्मी दुकानों के सामने गड्ढा खोदने के बाद मिट्टी नहीं डालते हैं। जिससे आवागमन बाधित हो जाता है। हनुमानगढ़ी से लेकर मथुरा प्रसाद गुप्ता के मकान तक लोगों का आना जाना मुश्किल हो गया है। कई बार व्यापारियों द्वारा अनुरोध करने पर भी दुकानदारों के सहन पर मिट्टी डालने व आने जाने का रास्ता नहीं बनाया गया है।

जिससे व्यापार अवरुद्ध हो चुका है। कस्बा निवासी दिनेश कौशल व बैजनाथ वैश्य, व्यापार अधिकार मंच के जिला अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने एसडीएम के साथ बैठक कर पीएनसी के कार्यों की शिकायत की थी।

उन्हें आश्वासन दिया गया कि मिट्टी डाल कर दुकानदारों के पटरी के दोनों तरफ रास्ता बनाने का कार्य किया जाएगा लेकिन अभी तक पीएनसी के आला अधिकारियों द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया। व्यापारियों का कहना है कि शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो व्यापक स्तर पर आन्दोलन होगा।

पढ़ें-‘सीमा पार से अवैध रूप से तस्करी कर लाये गए हजारों हथियार हर साल जब्त करती हैं एजेंसियां’

संबंधित समाचार