कानपुर : केडीए से 10 हजार वर्ग मीटर भूमि लेगा यूपीसीडा, औद्योगिक इकाइयों की होगी स्थापना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर, अमृत विचार। रूमा औद्योगिक क्षेत्र में 75 मीटर चौड़ी सड़क बनाने के लिए केडीए ने मास्टर प्लान के अनुरूप भूमि छोड़ रखी थी। इस भूमि का क्षेत्रफल 10 हजार वर्गमीटर है, लेकिन अब यहां सड़क नहीं बनेगी। ऐसे में यह भूमि अब उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण प्रबंधन केडीए से लेगा और उस पर …

कानपुर, अमृत विचार। रूमा औद्योगिक क्षेत्र में 75 मीटर चौड़ी सड़क बनाने के लिए केडीए ने मास्टर प्लान के अनुरूप भूमि छोड़ रखी थी। इस भूमि का क्षेत्रफल 10 हजार वर्गमीटर है, लेकिन अब यहां सड़क नहीं बनेगी। ऐसे में यह भूमि अब उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण प्रबंधन केडीए से लेगा और उस पर औद्योगिक इकाइयां स्थापित कराएगा। भूमि मिलने के बाद तय होगा कि प्लाट काटे जाएंगे या फिर फ्लैटेड फैक्ट्री बनाई जाएगी। अगर यह भूमि मिल जाती है तो होजरी के कारोबार से जुड़े उद्यमियों को बड़ा लाभ होगा। नई औद्योगिक इकाइयां भी यहां स्थापित हो सकेंगी।

रूमा औद्योगिक क्षेत्र कानपुर- प्रयागराज हाईवे के किनारे बसा हुआ है। यहां बड़े पैमाने पर होजरी से जुड़े उद्योग हैं। यहां के उद्यमियों को अभी कढ़ाई जैसे काम कराने के लिए शहर आना होता है। ऐसे में वहां प्राधिकरण प्रबंधन आसानी से होजरी से जुड़ी इकाइयां स्थापित करा सकेगा। अन्य तरह के उद्योग भी यहां लग सकेंगे। भूखंड की मांग इस औद्योगिक क्षेत्र में बहुत है। केडीए ने जब मास्टर प्लान तैयार किया था तभी सड़क के लिए भूमि छोड़ी थी, लेकिन बाद में इसकी उपयोगिता नहीं रह गई। ऐसे में वहां बबूल के पेड़ उग गए और लोगों ने कब्जा भी कर लिया। अब प्राधिकरण प्रबंधन यह भूमि केडीए से लेगा। पूर्व में इसका पैसा भी प्राधिकरण केडीए को दे चुका है। ऐसे में भूमि के हस्तांतरण में कोई दिक्कत नहीं आएगी। इतना ही नहीं अगर यहां पर फ्लैटेड फैक्ट्री बनाई जाती है तो 15 करोड़ रुपये तक की मदद सूक्ष्म, लघु एवं उद्यम मध्यम मंत्रालय भी करेगा।

यह भी पढ़ें –लखनऊ: सिपाहियों की कमी, अवैध वाहनों की चेकिंग से कतरा रहे अधिकारी

संबंधित समाचार