सीतापुर : कहासुनी के बाद दबंग ने बुजुर्ग को सड़क पर बेल्टों से पीटा, कार्रवाई में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सीतापुर, अमृत विचार । नगर क्षेत्र के पुराना शहर में एक बुजुर्ग को बेल्टों से पीटा गया। सोमवार सुबह हुई इस घटना के बाद घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है , जहां उनका इलाज चल रहा है। जबकि सूचना के आधार पर पुलिस आरोपी दबंग युवक की तलाश में जुट गयी है। …

सीतापुर, अमृत विचार । नगर क्षेत्र के पुराना शहर में एक बुजुर्ग को बेल्टों से पीटा गया। सोमवार सुबह हुई इस घटना के बाद घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है , जहां उनका इलाज चल रहा है। जबकि सूचना के आधार पर पुलिस आरोपी दबंग युवक की तलाश में जुट गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर क्षेत्र के कजियारा निवासी साठ वर्षीय गुड्डू रोज की तरह सुबह टहलने निकले थे। बताते हैं कि वो सिटी स्टेशन के करीब पहुंचे। यहां किसी बात को लेकर एक युवक से कहासुनी हो गई, जिसके बाद युवक ने सड़क पर ही दबंगई करते हुए वृद्ध को बेल्टों से पीटना शुरू कर दिया। चीख पुकार सुनकर पड़ोस दुकानदार दौड़ पड़े, तब कहीं जाकर गुड्डू की जान बच सकी। इसी के बाद वृद्ध का जिला अस्पताल लाकर इलाज कराया गया। परिवार के लोगों ने घटना की शिकायत कोहना चौकी इंचार्ज से की है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें –पाकिस्तान : गिलगित में मुहर्रम के दौरान झड़प, दो लोगों की मौत

संबंधित समाचार