मुरादाबाद : डीएम ने किया मतदाताओं के आधार नंबर लेने का अभियान प्रारंभ, घर-घर पहुंचेंगे बूथ लेवल अधिकारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद। जिले के विधानसभा सूची में शामिल मतदाताओं के वोटर कार्ड को आधार नंबर से लिंक किया जाएगा। इसके लिए सोमवार से आधार नंबर एकत्रीकरण कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने सदर तहसील में किया। जिलाधिकारी ने कहा कि कई बार मतदाताओं के पते बदलने पर वोटर कार्ड में फेरबदल कराने में असुविधा …

मुरादाबाद। जिले के विधानसभा सूची में शामिल मतदाताओं के वोटर कार्ड को आधार नंबर से लिंक किया जाएगा। इसके लिए सोमवार से आधार नंबर एकत्रीकरण कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने सदर तहसील में किया। जिलाधिकारी ने कहा कि कई बार मतदाताओं के पते बदलने पर वोटर कार्ड में फेरबदल कराने में असुविधा होने के चलते लोग परेशान होते थे।

वहीं फर्जी वोटर कार्ड भी बन जाते से मतदान की शुचिता प्रभावित होने की संभावना रहती थी, लेकिन अब राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी मतदाताओं के कार्ड को आधार नंबर से लिंक कराने के लिए अभियान चलाया है। जिससे एक व्यक्ति का एक ही जगह वोटर कार्ड बना रहेगा।

वह दो जगह से मतदाता नहीं बना रहेगा। आधार नंबर से लिंक होने पर उसकी पहचान तुरंत हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे बीएलओ व निर्वाचन कार्य में जुड़े कर्मियों के काम में आसानी होगी। चुनाव के समय कोई असमंजस की स्थिति नहीं रहेगी। इस दौरान एसडीएम सदर, तहसीलदार और निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- Sri Lanka: श्रीलंकाई नौसेना ने भारतीय मछुआरों को बचाया

संबंधित समाचार