बदायूं: पुलिस में नौकरी के नाम पर 4.28 लाख की धोखाधड़ी, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बदायूं, अमृत विचार। पुलिस विभाग में नौकरी के नाम पर पति-पत्नी ने एक महिला से 4.28 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई। पीड़ित महिला ने कोतवाली सिविल लाइन में तहरीर दी लेकिन सुनवाई नहीं हुई तो एसएसपी से शिकायत की। बताया कि पति-पत्नी आईजी के साथ अपना फोटो दिखाकर अपने घनिष्ठ संबंध बताकर धोखाधड़ी करते हैं। …

बदायूं, अमृत विचार। पुलिस विभाग में नौकरी के नाम पर पति-पत्नी ने एक महिला से 4.28 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई। पीड़ित महिला ने कोतवाली सिविल लाइन में तहरीर दी लेकिन सुनवाई नहीं हुई तो एसएसपी से शिकायत की। बताया कि पति-पत्नी आईजी के साथ अपना फोटो दिखाकर अपने घनिष्ठ संबंध बताकर धोखाधड़ी करते हैं। एसएसपी के आदेश पर आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

अमरोहा निवासी वंशिता यादव पत्नी दीपक यादव का बदायूं के कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला जवाहरपुरी में उनका मायका है। वह अपने मायके आई थीं। जहां उसकी मुलाकात शशि कश्यप पत्नी राजू कश्यप से हुई। आरोप लगाया कि शशि कश्यप ने पुलिस विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर वंशिता यादव से दो लाख रुपये नकद और दो लाख 28 हजार रुपये अपने पति राजू कश्यप के बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करा लिए। फिर नौकरी लगवाने के नाम पर टालमटोल करते रहे।

रुपये देने के छह महीनों के बाद भी नौकरी नहीं लगवाई तो वंशिता यादव ने रुपये वापस करने को कहा। शशि कश्यप ने रुपये देने से इंकार कर दिया। वंशिता यादव के पति और भाई को छेड़खानी के आरोप में झूठा फंसाने की धमकी देने लगे। गाली-गलौज की और अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

वंशिता यादव अपने रुपये मांगने के लिए शशि कश्यप के घर गईं तो आरोप है कि उसका पति राजू कश्यप तमंचा ले आया और जान से मारने की कोशिश की। वंशिता यादव वहां से जान बचाकर भाग आईं। आरोप लगाया कि शशि कश्यप और राजू कश्यप दोनों धोखाधड़ी करने का काम करते हैं।

राजू कश्यप आईजी के साथ अपना फोटो दिखाते हुए घनिष्ठ संबंध बताता है। वंशिता यादव ने 9 जुलाई को कोतवाली सिविल लाइन जाकर तहरीर दी लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। तो एसएसपी डॉ. ओपी सिंह से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर आरोपी शशि कश्यप और उसके पति राजू कश्यप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें- बदायूं: छेड़छाड़ के आरोप में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पर FIR, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार