अमरोहा : निजी नर्सिंग होम में नवजात की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

अमरोहा : निजी नर्सिंग होम में नवजात की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

हसनपुर, अमृत विचार। नगर में बुधवार की रात्रि नवजात बच्चे की मौत होने से गुस्साए परिजनों ने निजी अस्पताल में हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। नगर के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा समझौता कराने के लिए वार्ता की जा रही है। मुहल्ला निवासी गौरव …

हसनपुर, अमृत विचार। नगर में बुधवार की रात्रि नवजात बच्चे की मौत होने से गुस्साए परिजनों ने निजी अस्पताल में हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। नगर के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा समझौता कराने के लिए वार्ता की जा रही है।

मुहल्ला निवासी गौरव ने पत्नी स्वाति को प्रसव के लिए पूठ रोड स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। परिजनों का आरोप है कि निजी नर्सिंग होम के चिकित्सक ने पहले तो महिला की नॉर्मल डिलीवरी कराने के नाम पर भर्ती कर लिया। उसके बाद चिकित्सक ने महिला का बड़ा ऑपरेशन कर दिया। जिसके बाद चिकित्सक ने बच्चे के नाल को नीचे से काट दिया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने बच्चे के नाल को जड़ से काट दिया जबकि बच्चे का नाल कुछ ऊपर से काटना चाहिए था।

नवजात की हालत बिगड़ती देख परिजन बच्चे को बाहर ले जाने लगे । आरोप है कि इस दौरान निजी अस्पताल के पास में मौजूद बच्चे के डॉक्टर ने परिजनों से बच्चा छीन कर अपने पास भर्ती कर लिया। इसके बाद बच्चे को दो दिन तक अपने पास भर्ती रखा। जिससे बच्चे की हालत ओर बिगड़ गई। परिजन आनन-फानन में नवजात को लेकर मेरठ पहुंचे। जहां मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान बुधवार को नवजात ने दम तोड़ दिया।

नवजात की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। देर रात परिजन नवजात के शव को लेकर काला शहीद नर्सिंग होम पहुंचे। जहां पर परिजनों ने नर्सिंग होम में हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया।

हालांकि खबर लिखे जाने तक नगर के कुछ गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अस्पताल संचालक व पीड़ित पक्ष में समझौता कराने के लिए वार्ता की जा रही थी। मामले में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार त्यागी ने बताया कि इस तरह का मामला जानकारी में नहीं है न ही कोई तहरीर प्राप्त हुई है। अगर तहरीर प्राप्त होती है, तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: बोर्ड की बैठक में मिल सकती है महायोजना 2031 को मंजूरी, आपत्तियों का किया गया निराकरण

ताजा समाचार

Kannauj: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फिर हुआ हादसा...चलती बस में लगी आग, सड़क पर खड़ी सवारियों को ट्रक ने कुचला, दो की मौत व चार घायल
Bareilly: चलती ट्रेन से गिरी महिला, सिपाही ने कैसे बचाई जान? देखें वीडियो
अयोध्या: फंदे पर लटका मिला युवक और युवती का शव, SSP समेत अधिकारियों ने किया निरीक्षण 
प्रियंका गांधी और कई अन्य सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया, वायनाड के लिए की राहत पैकेज की मांग 
'अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर ऐसी बात नहीं होनी चाहिए जिससे देश की छवि खराब हो', लोकसभा में बोले रिजिजू 
Bareilly: दुष्कर्म का दोषी अब जेल में काटेगा 20 साल, दो सगे भाइयों को मिली 7 साल की सजा