बरेली-मुरादाबाद पैसेंजर रिशेड्यूल करने से यात्री हुए परेशान, यात्रियों ने मंडल रेल प्रबंधक को किए ट्वीट
बरेली, अमृत विचार। दो दिन से 04365 बरेली-मुरादाबाद पैसेंजर को जंक्शन से रिशेड्यूल करके चलाया जा रहा है। न सिर्फ ट्रेन रिशेड्यूल की जा रही है, बल्कि स्टेशन से चलने के बाद भी ट्रेन को रामगंगा के आसपास काफी देर के लिए खड़ा कर दिया जा रहा है। जिससे ट्रेन मुरादाबाद पहुंचते-पहुंचते ही तीन घंटे से …
बरेली, अमृत विचार। दो दिन से 04365 बरेली-मुरादाबाद पैसेंजर को जंक्शन से रिशेड्यूल करके चलाया जा रहा है। न सिर्फ ट्रेन रिशेड्यूल की जा रही है, बल्कि स्टेशन से चलने के बाद भी ट्रेन को रामगंगा के आसपास काफी देर के लिए खड़ा कर दिया जा रहा है। जिससे ट्रेन मुरादाबाद पहुंचते-पहुंचते ही तीन घंटे से ज्यादा लेट हो जा रही है। बुधवार को यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से 1 घंटा 36 मिनट देर से रवाना हुई। रामगंगा पहुंचते-पहुंचते ही करीब 3 घंटा 25 मिनट लेट हो गई।
परेशान होकर यात्रियों ने मंडल रेल प्रबंधक को ट्वीट करने शुरू कर दिए। जिसके बाद रेल प्रशासन की तरफ से आपरेटिंग कारण बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया गया। यहीं हाल गुरुवार को भी अपने निर्धारित समय दोपहर 2 बजकर 40 मिनट के स्थान पर ट्रेन को करीब 1 घंटा 45 मिनट की देर से रवाना किया गया। 15 किमी का सफर तय करने में बिशारतगंज पहुंचते-पहुंचते यह ट्रेन 3 घंटा 15 मिनट लेट हो गई। रेलवे की तरफ से ट्रेन को रिशेड्यूल कर चलाने और बीच के स्टेशनों पर भी लेट होने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: पंचायत भवन तक पहुंचे, पर बंटने शुरू नहीं हुए तिरंगा
