अयोध्या: एनडीआरएफ ने छात्रों को दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। बाढ़ के खतरे को देखते हुए जनपद में एनडीआरएफ की एक टीम तैनात की गई है। हालांकि वर्षा कम होने के कारण बाढ़ की स्थिति नहीं है, लेकिन संवेदनशील बाढ़ क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन के प्रशिक्षण के लिए चुनिंदा स्थानों को चिह्नित किया गया है, जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की आपदा आने …

अयोध्या। बाढ़ के खतरे को देखते हुए जनपद में एनडीआरएफ की एक टीम तैनात की गई है। हालांकि वर्षा कम होने के कारण बाढ़ की स्थिति नहीं है, लेकिन संवेदनशील बाढ़ क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन के प्रशिक्षण के लिए चुनिंदा स्थानों को चिह्नित किया गया है, जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की आपदा आने पर डटकर उसका सामना किया जा सके।

शनिवार को रुदौली तहसील क्षेत्र के हिंदू इंटर कॉलेज में विभिन्न आपदाओं के समय छात्रों को प्रबंधन कौशल विकसित करने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण में एनडीआरएफ ने भूकंप के दौरान स्कूली बच्चों को अपने आप को व साथियों बचाने व रोड एक्सीडेंट में चोट लगने पर प्राथमिक उपचार देने का प्रशिक्षण दिया। साथ ही सर्पदंश, भूकंप से निपटने के तरीकों के संबंध में भी बताया गया। प्रशिक्षण में रामप्रिय शरण सिंह (प्रधानाध्यापक) अन्य अध्यापक और स्कूल के बच्चे शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:-उत्तराखंड: एनडीआरएफ की टीम ने विद्यार्थियों को सिखाए आपदा प्रबंधन के गुर

संबंधित समाचार