कानपुर : ‘कानपुर देहात नहीं, कानपुर ग्रेटर कहिए जनाब’, उद्यमियों के संगठन पीआईए की नयी पहल
अमृत विचार संवाददाता, कानपुर। विकास की नयी परिभाषा गढ़ रहा कानपुर देहात का नाम अब उद्यमियों को डाउन मार्केट लगने लगा है। ये लोग चाहते हैं कि अब इस जनपद को कानपुर ग्रेटर कहा जाए। पीआईए (प्रोविंसियल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन) पदाधिकारियों ने मुहिम तेज कर दी है। इसके लिए मंत्रियों, सांसद और मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपने …
अमृत विचार संवाददाता, कानपुर। विकास की नयी परिभाषा गढ़ रहा कानपुर देहात का नाम अब उद्यमियों को डाउन मार्केट लगने लगा है। ये लोग चाहते हैं कि अब इस जनपद को कानपुर ग्रेटर कहा जाए। पीआईए (प्रोविंसियल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन) पदाधिकारियों ने मुहिम तेज कर दी है। इसके लिए मंत्रियों, सांसद और मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपने के बाद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से समय मांगा है। कानपुर का लुप्त औद्योगिक स्वरूप वापस लाने की इस मुहिम में कानपुर देहात की भूमिका सराहनीय हो सकती है क्योंकि यहां के अधिकांश उद्यमियों की फैक्ट्रियां कानपुर देहात के रनियां, जैनपुर में हैं। हाईवे, पृथक मुख्यालय औद्योगिक विकास की गति थोड़ा तेज होने के कारण कानपुर देहात का नाम कानपुर ग्रेटर करने की मांग की जा रही है।
मुहिम की अगुवायी कर रहे पीआईए के अध्यक्ष मनोज बंका का कहना है कि कानपुर देहात में औद्योगिक विकास की काफी संभावनाएं हैं। यहां पर उद्योग का इंफास्ट्रक्चर भी काफी मजबूत है। हाईवे निर्माण के बाद तो ट्रांसपोर्टेशन की समस्या भी हल हो चुकी है। एक एयरपोर्ट की भी मांग की गयी है। विकास की संभावनाओं को देखते हुए जिले का नाम कानपुर देहात शोभा नहीं देता। कानपुर देहात का नाम सुनते ही बाहर के लोग समझते हैं कि यह देहात का क्षेत्र है। अधिकारी भी यहां आने से बचते हैं। बंका कहते हैं कि ऐसे में भला इंफ्रास्ट्रक्चर कैसे मजबूत होगा। यहां पर दो हजार से भी ज्यादा छोटे-बड़े उद्योग हैं। यहां रनिया जैनपुर ग्रोथ सेंटर भी है। कानपुर विकास प्राधिकरण की सीमा भी माती तक आ चुकी है।
कानपुर नगर के लोग भी न्यू कानपुर सिटी की ओर तो जा रहे है परन्तु कानपुर देहात की ओर जाना पसंद नही कर रहे हैं। उद्यमियों ने कहा कि सड़क मार्ग एनएच 19, एनएच 27 से जुड़े होने के साथ-साथ झांसी व हावड़ा दिल्ली दोनो मेन रेल लाइन इस क्षेत्र से गुजर रही हैं। हाल में शुरू हुआ बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे भी इसके लिये वरदान साबित होगा । कानपुर देहात जिला मुख्यालय माती अकबरपुर में है। जनपद से होकर दो प्रमुख हाइवे कानपुर-झांसी व कानपुर-इटावा निकले हैं। बुंदेलखंड हाईवे के लोकार्पण से औद्योगिक गतिविधियों की गति मिलेगी।
यह भी पढ़ें –लखीमपुर-खीरी: बेलरायां में बच्ची को अगवा करने की कोशिश, इलाके में दहशत का माहौल
