बरेली: चाइनीज मांझे की बिक्री पर लगे रोक, धर्मेन्द्र कश्यप ने सीएम से की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली के मांझे की धार को कम कर चाइनीज मांझे को बेचा जा रहा है। यह मांझा लोगों की जान का दुश्मन बना हुआ है। सेटेलाइट, चाैपुला, किला, कुदेशिया और आईवीआरआई पुलों समेत अन्य स्थानों पर मांझे से राहगीर घायल हो रहे हैं। जानलेवा होते चाइनीज मांझे की बिक्री पूर्णता रोकने के …

बरेली, अमृत विचार। बरेली के मांझे की धार को कम कर चाइनीज मांझे को बेचा जा रहा है। यह मांझा लोगों की जान का दुश्मन बना हुआ है। सेटेलाइट, चाैपुला, किला, कुदेशिया और आईवीआरआई पुलों समेत अन्य स्थानों पर मांझे से राहगीर घायल हो रहे हैं। जानलेवा होते चाइनीज मांझे की बिक्री पूर्णता रोकने के लिए सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। धर्मेंद्र कश्यप ने पत्र में बताया कि चाइनीज मांझे से रोज चार-छह लोग जख्मी हो रहे हैं।

सर्वाधिक लोग चौपुला ओवरब्रिज, शहामतगंज पुल पर मांझा से घायल होते हैं। किला,आईवीआरआई, मढ़ीनाथ, सेटेलाइट ओवरब्रिज पर मांझा लोगों की गर्दनों में फंस जाता है। उन्होंने कहा कि त्योहार करीब आ चुके हैं। रक्षाबंधन, 15 अगस्त को बरेली में पतंग उड़ाने के शौकीन जमकर पतंगबाजी करेंगे। ऐसे में चाइनीज मांझे की बिक्री को सख्ती से रोक जाए।

सांसद ने कहा कि चौपुला ओवरब्रिज पर तारों की गार्डिग नहीं होने से चाइनीज मांझे हादसे हो रहे हैं। सांसद धर्मेंद्र कश्यप के मीडिया प्रभारी राहुल कश्यप ने बताया कि चाइनीज मांझे से बढ़ते हादसों को लेकर सांसद ने डीएम शिवाकांत द्विवेदी से बात की। डीएम ने चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीएम ने इस संबंध में अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई कराने का भी आश्वासन दिया है।

सांसद ने की अपील
सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने चाइनीज मांझे की चपेट में आने से आए दिन राहगीर हादसे का शिकार होने के बाद लोगों से अपील की है कि अपने बच्चों को पतंग उड़ाने से पहले मांझे को चेक करके दें। हम सबकी जिम्मेदारी है कि एक भी पतंग चाइनीज मांझे से आसमान में नहीं उड़नी चाहिए। पतंगबाजी के शौकीन चाइनीज मांझे का प्रयोग बिल्कुल नहीं करें। पतंग देशी मांझे से ही उड़ाएं।

यह भी पढ़ें- बरेली: गबन की जांच को निकाले जा रहा बैंक स्टेटमेंट, एक सप्ताह में देनी होगी रिपोर्ट

संबंधित समाचार