बरेली: हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर होगी मुंह के कैंसर की स्क्रीनिंग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर जल्द ही मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, संचारी एवं गैर संचारी रोग से संबंधित सेवाओं के साथ मुख एवं दंत संबंधी सेवाएं भी दी जाएंगी। इससे मुंह के कैंसर के मरीजों की स्क्रीनिंग हो सकेगी। इसकी शुरुआत बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाकर की जाएगी, जिसके तहत …

बरेली, अमृत विचार। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर जल्द ही मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, संचारी एवं गैर संचारी रोग से संबंधित सेवाओं के साथ मुख एवं दंत संबंधी सेवाएं भी दी जाएंगी। इससे मुंह के कैंसर के मरीजों की स्क्रीनिंग हो सकेगी। इसकी शुरुआत बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाकर की जाएगी, जिसके तहत आशा घर-घर जाकर 30 साल से अधिक उम्र के लोगों में होने वाली मुख एवं दंत की समस्याओं का ब्योरा लेंगी।

डिस्ट्रिक्ट कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर जितेंद्र सिंह ने बताया कि अब सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आने वाले लोगों के मुख एवं दंत का भी परीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दांतों की सड़न, मसूड़ों में दिक्कत, मुंह में अल्सर, दंत फ्लोरोसिस आदि की वजह से कई बार मुंह के कैंसर तक की समस्या हो जाती है। लोगों में जागरूकता के अभाव के चलते दांतों की समस्या को कई बार नजरअंदाज कर दिया जाता है। ऐसे में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के जरिए लोगों के दंत एवं मुख का परीक्षण किया जाएगा। इसके लिए जिले के 136 कम्युनिटी हेल्थ अफसर को बुलाकर प्रशिक्षित किया गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: रोटरी क्लब ने वृद्धा आश्रम में दान की सिलाई मशीन

 

संबंधित समाचार