लखनऊ : मंत्री संजय निषाद की बढ़ी मुश्किल, अब इस मामले में भेजा गया समन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद की मुश्किलें काम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में उनके नाम गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। जिसमें जमानत के बाद एक बार फिर उन्हें समन भेजा गया है। बताते चलें कि गोरखपुर स्थित सहजनवा के कसरवल में सात जून 2015 में …

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद की मुश्किलें काम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में उनके नाम गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। जिसमें जमानत के बाद एक बार फिर उन्हें समन भेजा गया है।

बताते चलें कि गोरखपुर स्थित सहजनवा के कसरवल में सात जून 2015 में धरना प्रदर्शन के दौरान बवाल हुआ था। ये धरना प्रदर्शन नौकरियों में निषादों को पांच फीसदी आरक्षण देने की मांग को लेकर हो रहा था। बवाल के बाद इस मामले में केस दर्ज किया गया था। अब इस केस में एमपी-एमएलए कोर्ट नंबर-2 ने यूपी सरकार के मंत्री डॉ. संजय निषाद को समन भेजा है।

इसके पहले गोरखपुर सीजेएम कोर्ट ने मंत्री डॉ. संजय निषाद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। गोरखपुर स्थित शाहपुर पुलिस से संजय निषाद को 10 अगस्त को कोर्ट में पेश करने के लिए कहा था। वहीं अब एमपी-एमएलए कोर्ट ने भी मंत्री के खिलाफ समन जारी किया है।

यह भी पढ़ें –बाराबंकी: दीवार गिरने से 3 श्रमिक घायल, ट्रामा सेंटर रेफर

संबंधित समाचार