यरुशलम में एक बस पर हमला, आठ इजराइली घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

यरुशलम। यरुशलम की ओल्ड सिटी में रविवार तड़के एक बंदूकधारी ने एक बस पर गोलियां चला दी, जिसमें आठ इजराइली नागरिक घायल हो गए। ऐसा संदेह है कि हमलावर फलस्तीनी है। यह हमला गाजा में इजराइल और आतंकवादियों के बीच हिंसा के एक सप्ताह बाद हुआ है। घायलों का इलाज कर रहे इजराइली अस्पतालों ने …

यरुशलम। यरुशलम की ओल्ड सिटी में रविवार तड़के एक बंदूकधारी ने एक बस पर गोलियां चला दी, जिसमें आठ इजराइली नागरिक घायल हो गए। ऐसा संदेह है कि हमलावर फलस्तीनी है। यह हमला गाजा में इजराइल और आतंकवादियों के बीच हिंसा के एक सप्ताह बाद हुआ है। घायलों का इलाज कर रहे इजराइली अस्पतालों ने बताया कि दो घायलों की हालत गंभीर है, जिसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है और उसे पेट में चोटें आयी है। एक व्यक्ति को सिर और गर्दन में गोलियां लगी है।

यह गोलीबारी तब हुई जब बस वेस्टर्न वॉल के समीप पार्किंग क्षेत्र में खड़ी थी। वेस्टर्न वॉल को पवित्र स्थल माना जाता है, जहां यहूदी प्रार्थना करते हैं। इजराइली पुलिस ने बताया कि हमले की जांच के लिए पुलिसकर्मियों को भेजा गया है। हमलावर की तलाश की जा रही है।

गौरतलब है कि इजराइल के विमानों ने पिछले सप्ताहांत गाजा में बम गिराते हुए आतंकवादी समूह इस्लामिक जिहाद को निशाना बनाया था। यह हिंसा तीन दिनों तक चली थी और इस्लामिक जिहाद ने भी सैकड़ों रॉकेट दागे थे। इस हिंसा में 17 बच्चों और 14 आतंकवादियों समेत 49 फलस्तीनियों की मौत हो गयी थी।

यह भी पढ़ें:-सूडान में बाढ़ से 50 से अधिक लोगों की मौत, अड़तीस हजार लाेग प्रभावित

संबंधित समाचार