मुरादाबाद : युवती से छेड़छाड़ कर दी हत्या की धमकी, विवाहिता को पीटा, केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। कटघर पुलिस ने अलग-अलग दो मामलों में केस दर्ज किया है। एक तरफ जहां युवक द्वारा युवती से छेड़छाड़ कर हत्या की धमकी दी गई है। वहीं, दूसरे में दहेज लोभी ससुराल वालों ने महिला को पीटा है। युवती ने तहरीर में बताया कि वह कानपुर से बीयूएमएस की पढ़ाई कर रही है। …

मुरादाबाद,अमृत विचार। कटघर पुलिस ने अलग-अलग दो मामलों में केस दर्ज किया है। एक तरफ जहां युवक द्वारा युवती से छेड़छाड़ कर हत्या की धमकी दी गई है। वहीं, दूसरे में दहेज लोभी ससुराल वालों ने महिला को पीटा है।

युवती ने तहरीर में बताया कि वह कानपुर से बीयूएमएस की पढ़ाई कर रही है। वह मोहल्ले के पास में स्थित एक क्लीनिक पर प्रैक्टिस करती थी। रामपुर में अजीमनगर में गांव आगा निवासी जाहिद अकसर क्लीनिक जाते समय छेड़छाड़ करता है। जाहिद फोन पर बात करने का दबाव बना रहा था। 21 जून को जब युवती क्लीनिक जा रही था तो उसने उसे रास्ते में रोक लिया और फोन पर बात करने की धमकी देने गला। विरोध पर छेड़खानी करने लगा। युवती ने शोर मचाया तो लोगों को आता देख बाइक छोड़ वहां से वह भाग गया। 20 जुलाई को युवती मां के साथ रात 8 बजे पैदल बाजार से घर जा रही थी, तभी जाहिद ने युवती से छेड़खानी की। पुलिस ने जाहिद पर केस दर्ज कर लिया है।

इधर, खड़गपुर निवासी शांति पत्नी जयप्रकाश ने तहरीर में बताया कि उसका जयप्रकाश से प्रेम विवाह हुआ था। शादी के कुछ दिनों तक सब ठीक चला। उसके बाद ससुराल वाले उससे दहेज मांगने लगे। मांग पूरी न होने पर वह लोग आए दिन मारपीट करते थे। आरोप है कि 11 अगस्त की दोपहर 3 बजे शांति को पीटा है। पुलिस ने पति जयप्रकाश, जेठ मदन, कमल सिंह व लल्ला पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी आरपी शर्मा ने बताया कि दोनों मामलों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : सड़क हादसे में बुलंदशहर के दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर

संबंधित समाचार