अयोध्या: हाइवे पर ट्राले से टकराई ट्रक में लगी आग, चालक और खलासी झुलसे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर रविवार को सुबह मिर्जापुर गांव के पास तेज गति से आ रही ट्रक ट्राले से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक में आग लग गई। जिसके चलते चालक और खलासी झुलस गए। स्थानीय लोगों और पुलिस ने रेस्क्यू कर दोनों को बाहर निकाला। दोनों को जिला अस्पताल में …

अयोध्या। राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर रविवार को सुबह मिर्जापुर गांव के पास तेज गति से आ रही ट्रक ट्राले से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक में आग लग गई। जिसके चलते चालक और खलासी झुलस गए। स्थानीय लोगों और पुलिस ने रेस्क्यू कर दोनों को बाहर निकाला। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार थाना कैंट क्षेत्र के एनएच 27 पर स्थित मिर्जापुर के पास हुई सुबह मोरंग लदी ट्राला में एक ट्रक पीछे से जा टकराई। जिसके चलते ट्रक में आग लग गई। जिसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची कैंट थाने के पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया और आग बुझाने के लिये अग्निशमन की गाड़ियां मंगवाई गई।

काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया तब ट्रक व खलासी को बाहर निकाला गया। थाना कैंट पुलिस के अनुसार हादसे में घायल ट्रक चालक व खलासी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। अभी चालक और खलासी के नाम और पते की जानकारी नहीं हो सकी है। एसओ कैंट ने बताया अभी मौके पर हैं।

पढ़ें-लखनऊ: चलती ट्रक में लगी आग, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

संबंधित समाचार