पिता सैफ अली खान के जन्मदिन पर बेटी Sara Ali Khan ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें
मुंबई। बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री सारा अली खान ने मंगलवार को पिता सैफ अली खान के 52 वें जन्मदिन पर कुछ अनदेखी तस्वीरों को सोशल मीडिया के जरिये साझा किया है और सैफ को जन्मदिन की बधाई दी है। सारा ने अपने बचपन से लेकर अब तक की तीन तस्वीरें साझा की हैं और इन …
मुंबई। बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री सारा अली खान ने मंगलवार को पिता सैफ अली खान के 52 वें जन्मदिन पर कुछ अनदेखी तस्वीरों को सोशल मीडिया के जरिये साझा किया है और सैफ को जन्मदिन की बधाई दी है।

सारा ने अपने बचपन से लेकर अब तक की तीन तस्वीरें साझा की हैं और इन सभी तस्वीरों में वह अपने पिता सैफ अली खान के साथ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए सारा ने लिखा-‘जन्मदिन की बधाई अब्बा !’

सारा अली खान द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फैंस को सैफ और सारा का क्यूट अंदाज और बॉन्डिंग काफी पसंद आ रही है। सारा अली खान फिल्म अभिनेत्री अमृता सिंह और अभिनेता सैफ अली खान की बेटी है।

सैफ और सारा बॉलीवुड के सबसे फेमस पिता -बेटी की जोड़ी में से एक है। सारा सैफ अली खान के साथ -साथ उनकी दूसरी पत्नी करीना कपूर खान के साथ भी खास बांड शेयर करती हैं। सारा अक्सर सैफ के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आती हैं।

वर्कफ़्रंट की बात करे तो सारा जल्द ही अभिनेता विक्की कौशल के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आयेंगी। वहीं सैफ अली खान अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ फिल्म विक्रम वेधा में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें:-करीना कपूर खान ने पति सैफ अली खान को फनी अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई
