बरेली: किन्नर के घर में लाखों की चोरी, रिपोर्ट दर्ज
बरेली, अमृत विचार। किला में किन्नर के घर पर चोरों ने लाखों रुपये के सामान व नकदी चोरी कर ली। पीड़ित किन्नरों ने पड़ोसी किरायदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। किला के पुरावपुरा में रहने रजनी वाली किन्नर ने बताया वह 15 अगस्त को अपनी …
बरेली, अमृत विचार। किला में किन्नर के घर पर चोरों ने लाखों रुपये के सामान व नकदी चोरी कर ली। पीड़ित किन्नरों ने पड़ोसी किरायदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
किला के पुरावपुरा में रहने रजनी वाली किन्नर ने बताया वह 15 अगस्त को अपनी बहन के घर पीलीभीत गई थी।
इस बीच उसके साथ रहने वाले किरायदार को बंधक बना कर उसके घर में बदमाशों ने लाखों का सामान चूरा लिया। मंगलवार को उसने थाना किला में चोरों के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें-
बरेली: एक क्लीक पर मिलेगी पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, विभागीय, नगर निगम की मदद
